कुशीनगर : खड्डा पुलिस ने हिसार से बिहार जा रही कोयला से जब्त किया 27 पेटी दारू

कुशीनगर : खड्डा पुलिस ने हिसार से बिहार जा रही कोयला से जब्त किया 27 पेटी दारू

कुशीनगर।  जनपद के थाना खड्डा पुलिस द्वारा एक अदद महिन्द्रा बोलेरो पिकप वाहन नं0 एचआर 61 इ 3703 बी से तस्करी कर कोयले के बोरी के साथ छिपाकर ले जायी जा रही 750 ग्राम की 7 पेटी जिममें 84 अदद एंव 375 ग्राम की 20 पेटी जिसमें 480 अदद कुल 554 अदद मैक डावल अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये) के साथ अभियुक्त सुरेश पुत्र सुमेर साकिन डाढा खुर्द थाना सदरहासी जनपद हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं 447/23 धारा 63/720 आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

 

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel