भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा मीटर विभाग लखीमपुर खीरी
आम जनता को कामधेनु बनाकर लगा रहे बड़े बाबू की कृपा से ठेकेदार
उच्चा अधिकारियों को गुमराह करते रहे विभागीय बड़े बाबू को कैसे रुकेगा ठगी का कारवां
जोड़ी बगला निवासी डॉक्टर के घर मीटर चेकिंग के नाम पर पूर्व में हो चुकी बीसो हजार से ऊपर का खेल शिकायत के बाद इन्ही बाबू ने भेजी थी टीम मामला मीडिया में उजागर होने के बाद खुद ही करवाए थे पैसा वापसी
लोकल होने का पूरा फायदा उठाते बाबूजी हर मामले में खुद को इंवॉल्व रखते हैं बाबूजी के जलवे का क्या कहना सीधी पकड़ शक्ति भवन लखनऊ तक रखते हैं। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी साझा करें तो बाबूजी के बड़े भाई लखनऊ शक्ति भवन में तैनात हैं जिसके चलते ये जनाब खुद को बाबू कम साहेब ज्यादा समझते हैं। गोपनीय सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी साझा करें तो ऑफिस में खुद के काम के लिए लगा रखा है प्राइवेट बाबू को आखिर से कहा से दिया जाता है वेतन यह भी एक अहम सवाल बना हुआ हैं।
खुद एक चर्चित कारस्तानी ठेकेदार सग याराना निभा रहे बाबूजी
बाबूजी की कृपा से पूरे जनपद में अपना लोहा मनवा रहे एक चर्चित ठेकेदार लोगों की जुबानी सत्य माने तो पूर्व में बरेली में मीटर स्लो के मामले में रंगे हाथ पकड़े गए थे ये जनाब जिसके चलते गए थे जेल बरेली इतने कम समय में कैसे बन गय यह चर्चित ठेकेदार अथाह संपत्ति का मालिक अभी वर्षों पहले हालात थे नाजुक अब विभाग में बन गए ठेकेदार अथाह संपत्ति का मालिक धन्यवाद बड़े बाबू जी उक्त ठेकेदार को कौन सा पारस का पत्थर मिल गया जो आज लखीमपुर में धनवान ठेकेदारों में गीना जाने लगा नाम उक्त ठेकेदार के पास कहा से आया इतना पैसा की आज लग्जारी कारो से चलने लगा
यदि मामले की कराई जाए आला अधिकारियों द्वारा गोपनीय जांच तो ठेकेदार और बड़े बाबू सहित कई बड़े अधिकारियों के काले कारनामे होंगे उजागर और जाना पड़ सकता है जेल.....

Comment List