कुशीनगर : जटहां इंस्पेक्टर ओपी तिवारी की पहल पर मान गए गन्ना किसान, तौल शुरू

इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तिवारी की सराहनीय कार्य की गन्ना किसान कर रहे है प्रशंसा

कुशीनगर : जटहां इंस्पेक्टर ओपी तिवारी की पहल पर मान गए गन्ना किसान, तौल शुरू

ब्यूरो रियार्ट - प्रमोद रौनियार

कुशीनगर। अवध शुगर मिल ढाढ़ा के क्रय केंद्र विशुनपुरा- ए पर पांच दिनों से गन्ना तौल नहीं हो रहा है। जिससे नाराज किसानों ने बीते सोमवार को आए एक ट्रक पर 12 बजे तक गन्ना लोड नहीं होने दिया। बाद में पहुचे थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने किसानों को समझा बुझाकर शान्त कराया उसके बाद तौल शुरु हुआ । ढाढ़ा चीनी मिल के विशुनपुरा -ए क्रय केंद्र पर 16 नवम्बर से गन्ना तौल होनी थी किंतु ट्रांसपोर्टर द्वारा ट्रक नहीं उपलब्ध कराने के वजह से गन्ना लोड नहीं हो पाया और किसानों का गन्ना पांच दिनों से पड़ाव में सुख रहा है। किसान मुरारी यादव, हरिनरायन कुशवाहा, विद्याकुशवाहा, शशिप्रताप कुशवाहा आदि का कहना कि काफी बिरोध प्रदर्शन करने के बाद रविवार को एक ट्रक गन्ना लोड हुआ और आज चार ट्रक आया है इससे पड़ाव का गन्ना काफी उठ जायेगा किसानों के गन्ना तौल नहीं होने की सूचना मिलने पर तत्काल थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने मौके पर पहुंच कर किसानों को मना समझाकर गन्ना तौल शुरू कराया। 

IMG-20231121-WA0047

मौके से गन्ना तौल समस्या को सुनकर गन्ना सहकारी समिति पडरौना के सचिव देवेन्द्र पाण्डेय विशुनपुरा ए गन्ना क्रय केन्द्र पर पहुच कर किसानों की समस्या सुना और केन मैनेजर संजय सिंह व ट्रांसपोर्टर प्रिंस यादव को तत्काल ट्रक मंगवाकर किसानों का गन्ना पड़ाव से खाली कराने का आदेश दिया, व सचिव ने बताया कि शासन के आदेशानुसार ट्रक पर ही गन्ने को लोड करना है । ढाढा गन्ना फैक्ट्री के जीएम सुरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि विशुनपुरा ए के ट्रांसपोर्टर प्रिन्स यादव को गन्ना को ट्रक से नही लोड करवाने के कारण फैक्ट्री का जो अनुबन्ध था,उसको निरस्त कर दिया गया है और इनके खिलाफ क्षेत्रीय थाने में सूचना देते हुए गन्ना लोड करवाने हेतु अन्य लोग से अनुबन्ध कर लिया गया है,ताकि किसानों को कोई दिक्कत न उठानी पड़े।  इंस्पेक्टर द्वारा गन्ना किसानों की समस्या को हाथों हाथ समाधान कराने को लेकर किसानों में प्रशंसा हो रही हैं। 

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

 

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel