पडरौना : छठ व्रती महिलाओं से बुलबुल जायसवाल ने लिया आशीर्वाद

पडरौना : छठ व्रती महिलाओं से बुलबुल जायसवाल ने लिया आशीर्वाद

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। नगरपालिका परिषद पडरौना के नगरीय व विस्तारित ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ पूजा हेतु नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में विगत सप्ताह भर से हो रही तैयारी आज हर रविवार को छठ घाट पर सुनियोजित व्यवस्था के रूप में दिखाई दी। पालिका अध्यक्ष जायसवाल से वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि 31 नए राजस्व ग्राम और नगरीय क्षेत्र में कुल चार दर्जन बड़े छठ घाटों को साफ सफाई कर पूजन हेतु तैयार किया जा चुका है। घाट के किनारे घास की सफाई के अलावा, भूमि का समतलीकरण, बेदियों की पेंटिंग, व घाट तक आने जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ चूना गिराकर व प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कर वृहद रूप से महापर्व छठ की तैयारी पूरी हो चुकी है।अपने सम्बोधन में उन्होंने  छठ को लेकर अपनी योजनाओं को बताते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में माताओं को घाट तक पहुंचने के लिए 150 की संख्या में निःशुल्क वाहन के अलावा हर छठ घाट पर चाय, पेयजल की व्यवस्था, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, टेण्ट का प्रबंध,  प्रकाश की समुचित व्यवस्था के अलावा आपातकालीन सेवा हेतु फर्स्ट एड सुविधा भी दी गयी है जिससे घाट पर आने वाली व्रती माताओ के अलावा उनके परिजनों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी क्रम में आज उनके प्रतिनिधि मनीष जायसवाल उर्फ बुलबुल  ने नगर के बंजारी घाट क्षेत्र में हो रहे छठ पूजन कार्यक्रम में व्रती माताओं बहनों के साथ मौजूद रहकर छठमाता के पूजन व व्रती माताओं से आशीर्वाद लेकर उनके कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामना संदेश भी प्रेषित किया।

इस मौके पर उनके साथ नपा के सफाई व प्रकाश वर्ग के लिपिक और कर्मचारियों के अलावा रम्भा देवी कुंती देवी सविता देवी दालपनी देवी रीना देवी शुशीला देवी कलावती देवी प्रियंका देवी उर्मिला देवी पूनम देवी जय प्रकाश मद्धेशिया किशोर कुशवाहा मैनेजर मद्धेशिया साधु मद्धेशिया सुरेश गुप्ता रंजीत गुप्ता बृजेश शर्मा दीपक जायसवाल नन्हे पाण्डे आदर्श जायसवाल शिव मद्धेशिया सहित सैकड़ों की संख्या में व्रती माताएं उपस्थित रही।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel