देवरिया में दिल दहलाने वाला हादसा ट्रक चालक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को रौंदा,मौत
4 किमी तक घिसटती रही स्कूटी
रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में छठ महापर्व के दिन एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई। रोड एक्सीडेंट में ट्रक चालक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनगर के ललाटोली वार्ड निवासी मुर्तजा अपनी पत्नी सकीना खातून को लेकर बेटी की शादी का कार्ड देने अपने रिश्तेदारी में कपरवार घाट जा रहे थे। अभी वे महेन पहुंचे थे कि सामने से आ रही बालू लदे ट्रक के ड्राइवर ने सामने से ठोकर मार दी। जिससे पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी ट्रक में फंसकर लगभग 4 किलोमीटर दूर बरांव तक आ गई। अनियंत्रित ट्रक ड्राइवर ने बंराव चौराहे पर ट्राली में टक्कर मारी। सूचना पाकर पहुंची मदनपुर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List