अकबरपुर मंडी में बिचौलियों का बोल बाला, किसान परेशान

अकबरपुर मंडी में बिचौलियों का बोल बाला, किसान परेशान

स्वतंत्र प्रभात -अंबेडकर नगर
 
अंबेडकर नगर में धान की ख़रीद धीरे धीरे रफ़्तार पकड़ रही है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बिचौलिए और बनिया ही सेंटरों पर हावी हैं। किसान को अपनी तौल कराने में इस सर्द के मौसम में पसीने आ रहे है। आपको बता दें अंबेडकर नगर धान की पैदावार के मामले में अव्वल जिला है जिसमें इस बार पैदावार हर साल की अपेक्षा ज्यादा होने की संभावना है।लेकिन सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी खाद्य रशद विभाग अंबेडकर नगर पूरी तरह से बिचौलियों के आगे नतमस्तक दिख रहा है।
 
पूरे जिले में धान तौल की हालात काफ़ी ख़राब है।आज मंडी में हमारे संवाददाता जब पहुंचे तो वहां 90% बिचौलियों की तौल हो रही थी किसान की इक्का दुक्का ही ट्रालियां वहां मौजूद थी। और पूरे मण्डी में सिर्फ़ 30% कांटो पर तौल हो रही थी बाकी कांटो पर सन्नाटा पसरा था।जब इस बारे में मण्डी सचिव से बात की गई तो वो कहीं बाहर गए थे।
 
वहीं जब डेप्युटी आरएमओ मैडम से मण्डी की अनियमितता को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया की वो इसकी जांच करेंगी और चीजें ठीक करेंगी।देखने वाली बात होगी की गलत सत्यापन कर नकली किसानों को आगे कर बिचौलियों के खेल बदस्तूर जारी रहेगा या उच्च अधिकारी इस पर किसानों के हित में कुछ ठोस और आवश्यक क़दम उठाएंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel