
Kushinagar : डीएम एसपी सहित सीडीओ ने किया रामजानकी छठ घाट का निरीक्षण
कुशीनगर। महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने व अन्य व्यस्थाओं हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आज कप्तानगंज स्थित रामजानकी मंदिर स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने छठ घाट पर पूजा अर्चना कर रही छात्राओं से मिल कर इस पर्व की विशेषताओं पर पूछ ताछ सहित चर्चा भी की गई। निरीक्षण दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि कप्तानगंज से छठ के दौरान लगभग आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछ ताछ की तथा सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ घूम कर देखा गया। उपस्थित अधिकारियों ने बताया की यहां इस महापर्व के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते है।जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकरियों को बेरिकेटिंग एवं प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक ने सीओ कप्तानगंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ उपजिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List