पूंछ में आग लगते ही सोने की लंका जलकर हुई भस्म

पंडाल में गुंज उठा जय श्री राम का जयघोष

पूंछ में आग लगते ही सोने की लंका जलकर हुई भस्म

रिपोर्ट - रामलाल साहनी
 
स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर 
 
विंध्याचल। मोती झील मार्ग पर स्थित भंडारा स्थल प्रांगण में श्री विंध्य प्राचीन रामलीला कमेटी के तत्वावधान में स्व. रविंद्र नाटय रामलीला मंचन के सातवें दिन दर्शकों का रेला लगा रहा। रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विन्ध्याचल वार्ड सभासद पंडा समाज के पूर्व मंत्री पंडित अवनीश मिश्रा  ने हनुमान जी की भव्य आरती पूजन कर किया।
 
इस मौके पर रामलीला कमेटी के संरक्षक अध्यक्ष व मंत्री ने अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। लीला के क्रम में सुग्रीव के सेना समुद्र किनारे पहुंचती हैं और लंका पार करने के उपाय सोचने लगती हैं, उसी समय जामवंत जी ने हनुमान को शक्तियों का ध्यान दिलाया। हनुमान लंका में प्रवेश करते हैं तो लंकिनी से मुलाकात होती है और वह बताती है कि हम लंका के पहरेदार हैं। युद्घ में वह मारी जाती है। हनुमान की विभिषण से मुलाकात होने पर विभिषण ने बताया कि बताया रावण ने माता जानकी को अशोक वाटिका में कैद कर रखा है।
 
अशोक वाटिका में माता जानकी से मुलाकात करने के लिए हनुमान पेड़ की डाली पर चढ़कर राम-राम जपना शुरू किया।हनुमान जी को भूख लगी सीता की आज्ञा पाकर अशोक वाटिका में लगे फलों को खाने लगे। रावण की सेना हनुमान को पकड़ने के लिए आती है, लेकिन हनुमान सभी को मार कर भगा देते हैं। इसकी सूचना माली द्वारा रावण को होती है तो वह मेघनाथ को हनुमान को पकड़ने का आदेश देते हैं। अशोक वाटिका में मेघनाथ ब्रह्मशक्ति का प्रयोग कर हनुमान को बंदी बनाकर रावण दरबार में पेश करते हैं। रावण पूंछ में आग लगाने का आदेश देता है। पूंछ में आग लगते ही हनुमान सोने की लंका को जलाकर भस्म में कर देते हैं।
 
लीला में श्रीराम का किरदार कमल मिश्रा,लक्ष्मण देवी दीक्षित जानकी सीता माता की भूमिका में पूजा वर्मा,हनुमान जी की भूमिका में विक्रम मिश्रा (निशु) मेघनाथ,गिरजेश द्विवेदी,विभिषण मुन्ना बाबू मिश्रा, जामवंत की भूमिका में उत्कर्ष द्विवेदी,अक्षय कुमार की भूमिका में शिखर गिरी,राजा रावण  की भूमिका में राजगिरी, त्रिजटा की भूमिका में पहलवान, माली की भूमिका में उत्सव पांडेय ने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला का संचालन आदर्श उपाध्याय एवं रवि मिश्रा ने किया।
व्यास की भूमिका में गोपी मिश्रा ने निभाई ,लीला मंचन के साथ ढोलक पर रंग नाथ,आगर्न पर राम प्रसाद ,शहनाई पर तौलन प्रसाद ने रामलीला मंचन के दौरान कुशल संगत किया।
 
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक प्रकाश चन्द्र, अध्यक्ष संगम लाल त्रिपाठी, मंत्री इंद्र प्रसाद मिश्र सहनिर्देशक प्रशांत द्विवेदी, उपाध्यक्ष पशुपतिनाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष रामेश्वर त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष विक्रम मिश्रा निशु व रवि प्रकाश मिश्रा, निरीक्षण लव दूबे, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार तथा समिति के प्रमुख रूप से प्रिंस मिश्रा,मनोज शर्मा , मुकेश मिश्रा,त्रिलोकी उपाध्याय अमन सिंह पटेल, दिनेश सोनी , उन्नत पांडेय, उत्सव पांडेय, आयुष गोस्वामी,राम चरण, पांडेय सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में जवान तैनात रहे एवं सदस्यगण ने अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel