नचौरा स्वास्थ केंद्र पर इलाज के अभाव में नवजात ने तोड़ा दम  

सरकारी स्वास्थ सेवाओ में चल रहा बाहरी पर्चे में जांच और दवा का खेल 

नचौरा स्वास्थ केंद्र पर इलाज के अभाव में नवजात ने तोड़ा दम   

नचौरा पीएचसी के डॉक्टर और स्टाप दे रहे पीड़ित परिजन को जेल भिजवाने की धमकी

बलरामपुर

जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े- बड़े दावे करती हैं वह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर सुविधा आमजनों को मुहैया कराने की बात की जाती है

जिसको लेकर स्वास्थ विभाग में अनेकों योजनाओं का संचालन कर आमजन को इसका लाभ मिल सके ।लेकिन हकीकत में उसकी तस्वीरों में कुछ और ही दिखता है जंहा भगवान का रूप कहे जाने वाले डॉक्टर किसी कसाई से कम नही दिखते और मरीजो का जांच और दवा के नाम पर शोषण किया जाता है और बाहरी पर्चे पर दवा और जांच करवा कर कमीशन बाजी का खेल खेला जाता है

जबकि अस्पताल में जांच और दवा मुफ्त में होती है लेकिन सरकारी अस्पताल पीएचसी और सीएचसी के स्टाप व डाक्टर सिर्फ बहाने बाजी कर उनको बाहर जाने को मजबूर कर देते ।

New Highway: दिल्ली–एनसीआर में बन रहे 4 नए हाईवे और टनल, जाम से मिलेगी राहत  Read More New Highway: दिल्ली–एनसीआर में बन रहे 4 नए हाईवे और टनल, जाम से मिलेगी राहत

IMG-20231007-WA0016

Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर लोग 100 रुपये की जगह 110 का क्यों डलवाते हैं तेल? जानें क्या है वजह Read More Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर लोग 100 रुपये की जगह 110 का क्यों डलवाते हैं तेल? जानें क्या है वजह

पूरा मामला नचौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर 25 तारीख को रात 9:00 बजे अंजनी पत्नी श्याम जी पासवान को लाया गया जिनका प्रसव के मामला था

IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

जिसमे उन्हेंअसप्ताल में भर्ती किया गया जंहा प्रसव नार्मल हुआ । जंहा स्टाप नर्स पर दवा इलाज न कर लापरवाही का आरोप पीड़ित ने लगाया है और जच्चा और बच्चा की हालत बिगड़ने पर मरीज को घर रात्रि 11,30 बजे घर ले आये

जबकि हालत की गम्भीरता को देख नर्स ने अपना बचाव करने को लेकर किसी के बिना जानकारी के रेफर बना डाला जिसकी सूचना न तो मरीज और न उसके परिजन को दी गई।

IMG-20231007-WA0015

जबकि दूसरे दिन जब मरीज को दिखाने परिवार अस्पताल गया तो उससे 2 हजार और 22 सो मांगा गया और बाहर का पर्चा थमा कर दवा लाने को कहा गया जबकि पीड़ित काफी गरीब परिवार से है और पैसे के व्यवस्था में असमर्थ है की बात पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया ।

जबकि नाजुक हालत में 1,10 ,23 को बच्चे की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है । जिसको लेकर परिजनों ने जब इसकी जानकारी डाक्टर से देनी चाही तो फार्मेसिस्ट ,डॉक्टर और स्टाप ने परिजनों से अभद्रता की ।

IMG-20231007-WA0017

जिसका जब वीडियो बना रहे थे तो मोबाइल छीनने लगे और जेल भिजवाने की धमकी देने की बात परिजनों के द्वारा बताई जा रही है । जब इस मामले को लेकर अधीक्षक गैसड़ी अरविंद कुमार से बात की गई

तो बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है टीम गठित कर जांच और कार्यवाही की जाएगी दोषियों को बख्शा नही जाएगा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel