रजिस्ट्रेशन न फार्मेसी, भर्ती मिले कई मरीज क्लीनिक सीज

रजिस्ट्रेशन न फार्मेसी, भर्ती मिले कई मरीज क्लीनिक सीज

कस्ता खीरी। मितौली तहसील क्षेत्र के ब्लॉक बेहजम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अवैध क्लीनिको को लेकर चलाए गए अभियान में जिला चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार बेहजम सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र के करीब आधा दर्जन अस्पतालों के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की। छापेमारी में प्रकाश में आया की कई अस्पताल अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं,सभी अवैध क्लीनिक संचालकों के अवैध अस्पताल सीज कर दिए गए हैं।
 
तीन अस्पताल में लगाया ताला
 
बेहजम ब्लॉक के अंतर्गत कस्बा गड़रिया चौराहा पर शर्मा क्लीनिक व राठौर क्लीनिक अछानिया में प्रिंस क्लीनिक के तीनों संचालको के द्वारा अस्पताल के रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाने को लेकर अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और जो क्लीनिक सीज किए गए वो सभी अस्पताल भी सरकारी मानकों का उल्लंघन कर रहे थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel