सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने में प्रशासन नाकाम

सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने में प्रशासन नाकाम

 

◆ लेखपाल व कानूनगो के संरक्षण में बना लिया मकान


◆ एंटी भू-माफिया निष्क्रिय


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।दो माह बाद भी सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। सरकार भले ही अवैध कब्जा हटाने की बात भले कह रही है, लेकिन टांडा के तहसील में एंटी भू-माफिया निष्क्रिय है। टांडा तहसील क्षेत्र के नरायनपुर में बंजर की भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा हैं। इतना ही नहीं लेखपाल व कानूनगो के संरक्षण में मकान भी बना लिया। प्रशासनिक अफसरों की अनदेखी आमजन पर भारी पड़ रही है। नरायनपुर गांव में बंजर की आरक्षित भूमि पर भू-माफिया मनमानी तरीके से कब्जा जमाएं है। गांव के किनारे ग्रामसभा के गाटा संख्या 109 करीब 9 विस्वा भूमि गरीब मजदूर के लिए सरकार ने संरक्षित है। हालांकि चकबंदी के बाद से भूमि किसी को आवंटित नहीं किया गया है।

गांव के राधेश्याम समेत अन्य लोग काबिज हैं। इस दौरान अवैध रूप से जमीन पर निर्माण कर लिया है। इतना ही नहीं उपजिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी राजस्व कर्मी गोलमोल जवाब दे रहे है। शिकायत करने पर पुलिस दिखावे के लिए अवैध निर्माण रोकने के बजाय वापस लौट जाती है। हालांकि आज तक अवैध कब्जेदारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम को पत्र लिखकर गांव के योगेंद्र प्रसाद ने शिकायत भी की है। नायब तहसीलदार फकीरे दास टीम के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि जांच में यदि सरकारी भूमि में निर्माण पाया जाता है तो अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel