जाजमऊ थाना क्षेत्र में बेरहमी से नाबालिग की पिटाई
डीसीपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
On
कानपुर। कमिश्नरेट के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक नाबालिग को एक सख्श द्वारा लात घूसो से पीटने का मामला सामने आया है। मार पीट का का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई। वायरल वीडियो के आधार पर थाना जाजमऊ पुलिस ने गंगा विहार कालोनी निवासी मो. फैसल को गिरफ्तार कर लिया।
वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ में पता चला कि दोनों की आपस में मामूली सी टक्कर हो गई थी। इसी बात को लेकर मो. फैसल को इतना गुस्सा आ गया कि नाबालिग को बुरी तरह से लात घूसो से मारना शुरू कर दिया। वहां उपस्थित लोगों ने बीच बचाव करके किसी तरह नाबालिग को बचाया। बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
जाजमऊ थाना पुलिस ने मो. फैसल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लोगों ने बताया कि आरोपी को थाने ले जाकर थोड़ी ही देर में पुलिस ने छोड़ दिया। इस पर जब नाबालिग के घर वालों और साथ के लोगों ने विरोध किया। पीड़ित परिवार का कहना था कि थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बोला कि बच्चे की जितनी पिटाई की गई थी उतनी सजा अभियुक्त को मिल गई इसलिए उसे छोड़ दिया गया।
इधर जब वीडियो वायरल होकर उसकी खबर डीसीपी ईस्ट के संज्ञान में आई। तो उन्होंने। थानाध्यक्ष जाजमऊ को तुरंत इसपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तो जाजमऊ पुलिस ने फिर से मो. फैसल को गिरफ्तार कर लिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
10 Dec 2024 20:39:57
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List