किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहकारिता की महती भूमिका- टिल्लू

किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहकारिता की महती भूमिका- टिल्लू

मिल्कीपुर- अयोध्या।किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है साधन सहकारी समितियों को स्वावलम्बी बनाने तथा उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए भारत सरकार के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इसके लिए महत्वपूर्ण पहल की है, अब साधन सहकारी समितियों को खाद और धान खरीद के साथ जनसेवा केन्द्र, जन औषधि केन्द्र व अन्य काम करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है जिससे समितियों की दशा में सुधार होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।उक्त विचार जिला सहकारी बैंक अम्बेडकर नगर अयोध्या के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू ने साधन सहकारी समिति  जगदीशपुर में सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए उपस्थित किसानों के बीच ब्यक्त किया ।

उन्होंने कहा कि अयोध्या जनपद में सदस्यता के लक्ष्य को हासिल कर लिया है और लक्ष्य से अधिक लोगों को सदस्य बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है जिसके लिए हमारे सचिव व डारेक्टर बधाई के पात्र है। जगदीशपुर साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष रवींद्र प्रताप सिंह सचिव संजय शुक्ल, पिंटू शुक्ल प्रधान रामकेश मौर्या संतोष मिश्रा रामदयाल पांडे ,कन्हैया सिंह, पिंटू तिवारी आदि सैकड़ों किसान एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे आज आखिरी दिन सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों को सदस्य बनाया। कार्यक्रम का संचालन रवींद्र सिंह ने किया समीति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और मिल्कीपुर के डायरेक्टर शम्भू सिंह का स्वागत किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।