कुशीनगर : अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार की मौत
नेबुआ नौरंगिया,कुुशीनगर । रामकोला थाना क्षेत्र के दमोदरी नरकटिया गांव के पास आज शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग उन्हें रामकोला सीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।जानकारी के मुताबिक भठहीं खुर्द के कठबरवा निवासी 50 वर्षीय भठही खुर्द कठबरवा निवासी जयकुमार यादव देर शाम नेबुआ से घर आ रहे थे। अभी नरकटिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें रामकोला सीएचसी भेजवाकर घर वालों को सूचना दी। उधर सीएचसी के डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र अमर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में रामकोला थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उनके पुत्र की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।

Comment List