"जलज एण्ड प्रिया क्रियेशंस" ने बॉलीवुड सहित अनेक हस्तियों किये किया सम्मानित

"फिल्म निर्माता आदित्य वर्मा  'जलज' ने विभिन्न हस्तियों को "जय हिन्द अवार्ड " से सम्मानित किया"

विशेष संवाददाता
कोमल धवन
 
दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म निर्माता आदित्य वर्मा ' जलज' जी ने अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस "जलज एण्ड प्रिया क्रियेशंस" और "बॉलीवुड एकेडमी एण्ड फिल्म मेकिंग स्टूडियो" द्वारा बॉलीवुड सहित, विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को "जय हिन्द अवार्ड" द्वारा सम्मानित किया!"
"रवीश कुमार जी,रजा मुराद,रवि अरोड़ा,मनोज अग्रवाल,गिरिजा शंकर अग्रवाल,एडवोकेट देवेंद्र प्रकाश मिश्रा, मुस्ताक खान,नितिन कुमार,दीपक पचोर,मिर्जा ताहिर बेग,शेख शकील हैदर,शैलेश जी,श्याम मोहन गुप्ता,जी.एस.अरोड़ा,हनी महाजन,नरेश कुमार शर्मा,प्रियंका मौर्या,अंशुमान श्रीवास्तव,अनिल अरोड़ा,अभिषेक भारद्वाज, अंजनि श्रीवास्तव,डॉ.अमीन, आशा राजपूत,अवधेश मिश्रा, मोनिका श्रीवास्तव,विजय मोदी, पिंकी जी,दीपक कुमार,परम जीत कौर,प्रियंका मयंकर,जय प्रकाश श्रीवास्तव व डॉ.रजनीश शुक्ला आदि २५१ लोगों को सम्मानित किया गया!
IMG-20230929-WA0007
कवि,साहित्यकार,फिल्मकार,पत्रकार गायक,संगीतकार,कलाकार, निर्देशक व सामाजिक कार्यकर्ता आदि क्षेत्रों की हस्तियों को शामिल किया गया!
 
इस अवार्ड का उद्देश्य- देश प्रेम,भाईचारा एवं विभिन्न हस्तियों को और उनके कार्यों को उजागर कर,उन्हें प्रोत्साहन देना और ऐसी महान हस्तियों से प्रेरणा लेकर, समाज को नई ऊर्जा प्रदान करना!

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी। बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी।
नई दिल्ली। पटना के आईजीआईएमएस में वर्ष 1998 में बिहार सरकार में पूर्व मंत्री ई. बृज बिहारी प्रसाद की हत्या...

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।