नगर प्रशासन के द्वारा आयोजित पीस कमेटी की बैठक का नही दिखा असर मानक की खुलकर उड़ाई गई धज्जियां

प्रशासन के निर्देशो का नही दिखा गणेश प्रतिमा विसर्जन में पालन, डीजे के तेज ध्वनि के साथ समय के अनुपालन में दिखी संचालको की मनमानी

नगर प्रशासन के द्वारा आयोजित पीस कमेटी की बैठक का नही दिखा असर मानक की खुलकर उड़ाई गई धज्जियां

तुलसीपुर/बलरामपुर- प्रशासन के पीस मीटिंग की बात की जाय तो ईद मिलादुन्नबी और गणेश पूजा के पर्व की थाना तुलसीपुर के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ नगर के दोनों पक्षो के सम्भ्रांत और बुद्धजीवी वर्ग को बुला कर यह निर्णय प्रशासन के द्वरा लिया गया था जिसमे जलूसे मोहम्मदी का जलूस 10 बजे से 2 बजे तक और गणेश पूजा का समापन 5 बजे से 8 बजे के बीच होना है।

साथ डीजे के मानक की बात भी की गई जिसमें कम ध्वनि में डीजे संचालन किया जाय जैसे निर्देशो के साथ अन्य कई विषयों पर चर्चा कर उसके पालन की बात की गई थी अगर सूत्रों की माने तो एक पक्ष पर कार्यवाही की बात भी की जा रही जिसमे लगभग 16 लोगो को उठाया गया है की चर्चा नगर के की जा रही है और डीजे के विवाद में प्रशासन ने कार्यवही भी की है लेकिन वही दूसरे पक्ष में देखा जा रहा कि किस प्रकार डीजे के तेज ध्वनि का प्रदर्शन हुए है जिस पर कार्यवाही न होना अपने आप मे सवाल है।

वही दूसरे पक्ष के द्वारा समय के निर्धारण का भी ध्यान नही रखा गया है की बात सामने आ रही है जो कि रात्रि 11 बजे तक विषर्जन का कार्यक्रम चलाया गया जब कि प्रशासनिक अमला के उपस्थिति में जलूसो का संचालन किया गया है जो कि अपने आप मे बड़ा सवाल है आखिर क्यों नियमो की धज्जिया खुलेआम उड़ाई गई उस पर स्थानीय प्रशासन की चुप्पी का कारण क्या है।

जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पीस मीटिंग के निर्देश सिर्फ थानों तक सीमित है इसके अनुपालन में मनमानी का बोलबाला देखा जा रहा है । जिससे प्रशासन की क्षवि धूमिल होती है वही इसका दंश आमजन मानस को झेलना पड़ता है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को पीस मीटिंगों में तय हुए नियम को निस्पक्ष ढंग से पालन कराने की आवश्यकता है जिससे कोई भी पर्व समय के साथ शासन के निर्देश के पालन करने अनुरूप संचालित हो।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel