बेरियागाडा निवासी दहेज पीड़िता ने ससुराली जनों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

बेरियागाडा निवासी दहेज पीड़िता ने ससुराली जनों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव/बांगरमऊ।कोतवाली क्षेत्र की रजनी पुत्री नीलकंठ निवासी बेरियागाडा मोड़ ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थनी की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व श्याम बाबू पुत्र रामदास निवासी ग्राम चिंतामन थाना कन्नौज जनपद कन्नौज के साथ हुई थी पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था

शादी के बाद से ही पति श्याम बाबू व सास पुष्पा,ननद आयुषी पुत्री रामदास, राधेश्याम पुत्र बालकराम मिलकर कम दहेज को लेकर तरह तरह से प्रताड़ित करते है मारते पीटते व खाने पीने की तकलीफ़ देते हैं एक लाख रुपए नकद व अपाचे मोटरसाइकिल मायके से लाने की मांग करते हैं

कई बार पिता के द्वारा ससुराली जनों को समझाने का प्रयास किया गया कि हमारी हैसियत अब दहेज दे पाने की नही है पिता ने आपसी समझौता कर पति के साथ भेज दिया पति ने फिर मारा पीटा उसके बाद उन्नाव परामर्श केंद्र पर पुनः समझौता कर पति के साथ चली गई थी उसके बाद भी ससुराली जन मारपीट कर दहेज की मांग करते थे।

समय लगभग सुबह ग्यारह बजे पति व सास पुष्पा ननद आयुषी राधेश्याम ने मिलकर बुरी तरह मारपीट कर सारा जेवर ले लिया और पहने हुए कपड़ों में ही घर से भगा दिया था धमकी भी दी थी अब एक लाख रुपए नकद अपाचे मोटरसाइकिल लेकर ही वापस आना नही तो जान से मार देंगे तब से मायके में पिता के साथ रह रही हूं।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel