बेटे Ranbir के जन्मदिन पर एक अनोखे अंदाज़ में माँ नीतू कपूर ने किया विश 

बेटे Ranbir के जन्मदिन पर एक अनोखे अंदाज़ में माँ नीतू कपूर ने किया विश 

Bollywood कलाकार रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 41वं जन्मदिन मना रहे है। बर्थडे के मौके पर लाखों फैंस के चहेते रणबीर कपूर को उनकी मां और अभिनेत्री नीतू कपूर ने बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। रणबीर कपूर की मां और अभिनेत्री नीतू कपूर ने दिन रात किए गए बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोस को साझा किया है। इन फोटोस में दो केक रखे दिख रहे है।

इस फोटो के साथ नीतू कपूर ने बेहद शानदार कैप्शन भी लिखा है। नीतू कपूर ने रणबीर कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोग्राफ्स को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस फोटो में दो केक रखे हुए नजर आ रहे है। एक ही केक पर लिखा है हैप्पी बर्थडे जबकि दूसरे केक पर हैप्पी बर्थडे राहा के पापा लिखा गया है। बता दे कि रणबीर और आलिया की बेटी का नाम राहा है। इस फोटो में टेबल पर रणवीर और आलिया की शादी की एक तस्वीर भी रखी हुई दिख रही है।

रणबीर कपूर कौन की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर ने भी बर्थडे की शुभकामनाएं दी है। प्रतिमा नहीं पिता ऋषि कपूर के साथ रणबीर की एक फोटो को शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा हैप्पी बर्थडे रणवीर विकास सिंह तुम्हारी जिंदगी में खुशियां लेकर आए प्यार हंसी और ढेर सारी खुशियां मैं तुम्हें हमेशा परेशान करने का वादा करती हूं। 

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की आगामी फिल्म एनिमल है जिसको लेकर वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार है। रणबीर कपूर इस फिल्म में रश्मिका मंदांना के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉबी देओल भी अहम में दिखाई देंगे। संदीप रेड्डी वांगानी इस फिल्म का निर्देशन किया है।

Delhi Mumbai Expressway:  दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे  Read More Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे



Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर लोग 100 रुपये की जगह 110 का क्यों डलवाते हैं तेल? जानें क्या है वजह Read More Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर लोग 100 रुपये की जगह 110 का क्यों डलवाते हैं तेल? जानें क्या है वजह

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel