पर्यटन शुल्क कम होने पर सैलानियों से गुलजार होगा दुधवा टाइगर रिजर्व

खीरी जिले के सबसे लोकप्रिय विधायक साबित हुए रोमी साहनी -

पर्यटन शुल्क कम होने पर सैलानियों से गुलजार होगा दुधवा टाइगर रिजर्व

पलिया कलां खीरी।उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिला लखीमपुर खीरी की 137/विधानसभा पलिया कलां मे पिछले पंद्रह बर्षों ही अपने उत्कृठ कार्यों को लेकर जनता के दिलों पर राज कर रहे विद्यायक रोमी साहनी किसी पहचान के मोहताज नहीं है ।
 
जिन्होंने अब तक न जाने कितने गरीब मजलूमों के आँसू पोंछे होंगे ।फिर चाहे वह समस्या बेटी की शादी को लेकर हो या बेटी की पढ़ाई की या फिर इलाज राशन कानूनी गैर कानूनी हर समस्या मे हर संभव भाजपा  विधायक रोमी साहनी ने मदद की ।शायद यही आस लिए हजारों की तादात मे प्रतिदिन आमजन अपनी अपनी समस्याओं को लेकर उनके दरबाजे पर पहुंचते है । 
 
 बताते चलें कि बाढ़ आने की वजह से प्रति वर्ष किसानों की हो रही फसलों के भारी नुकसान को लेकर दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बहने वाली सुहेली नदी की सफाई समेत बीते वर्ष दुधवा पर्यटन मे की गई भारी बढ़ोत्तरी को लेकर श्रीसाहनी विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक आवाज़ उठा चुके है ।
 
पर्यटन शुल्क कम होने पर सैलानियों से गुलजार होगा दुधवा टाइगर रिजर्व
 
बुधवार को दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन वन मुख्यालय लखनऊ पहुचे रोमी साहनी ने वनमंत्री अरुण सक्सेना, प्रमुख सचिव वन मनोज कुमार फील्ड डॉयरेक्टर ललित वर्मा, एवं सभी वन विभाग के डीएफओ के समक्ष गहरी नाराजगी जताई, जिसमे  तय हुआ की बढ़े हुए दामों को कम किया जायेगा, जो दुधवा नेशनल पार्क में प्रवेश शुल्क 300 रूपये किया गया था अब उसको घटाकर 200रूपये  सफारी का दाम 600रूपये था उसको 300रूपये साथ ही किशनपुर गांव वालो को अब कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, परन्तु बाहर के लोगों को कारो का जो 300रूपये पड़ता था।
 
उसको अब घटाकर 100रूपये के साथ ट्रैक्टर को फ्री  हाथी सफारी का 2000 रूपये था जिस पर चार लोग बैठते थे उसको अब 1200रूपये  रजिस्टर्ड जिप्सी सफारी 1850रूपये था उसको 1200रूपये कर बढ़े हुए दामों में भारी कटौती करा दी गई है साथ ही जो स्कूली बच्चे दुधवा ग्रुप के साथ जायेंगे उनका प्रवेश फ्री कर दिया गया तो जिससे आने वाले पर्यटकों सुविधा मिलेगी।
भाजपा विधायक रोमी साहनी ने बताया की पर्यटन शुल्क दर कम होने से इस बार हर तबके के लोग जंगेल सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel