प्रदेश सरकार का अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का दावा फेल: विश्वनाथ पाल

बसपा प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर दी संवेदना

प्रदेश सरकार का अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का दावा फेल: विश्वनाथ पाल

लंभुआ। सुल्तानपुर

प्रदेश सरकार लाख दावे कर ले की प्रदेश अपराध मुक्त है, लेकिन जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है। पूरे प्रदेश में भूमाफिया सक्रिय हैं उन पर सरकार अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। चिकित्सक की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने परिवार को न्याय दिलाने की बात कही।

प्रदेश में कानून का राज नहीं जंगल राज कायम है। प्रदेश सरकार लाख दावे कर ले पर उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश सरकार कहती है कि भूमाफियाओं पर सरकार ने अंकुश लगा दिया है, लेकिन सच कुछ अलग ही है जो जनता के सामने है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह जघन्य अपराध है, ऐसे अपराधियों के खिलाफ शासन प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। 

इस घटना को अमानवीय करार देते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय कि इस लड़ाई में साथ रहने का भरोसा दिलाया और कहा कि बहन जी की सरकार थी तो प्रदेश में अपराधियों की जगह सिर्फ जेल में थी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम बहन जी का संदेश लेकर आए हैं, बहन जी पीड़ित परिवार के साथ हैं। मौके पर सुरेश गौतम, मेवालाल भास्कर, सुरेंद्र पाल, सिद्धनाथ आदि मौजूद थे।

Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी Read More Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel