धूमधाम से मनाई गई पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
स्वतंत्र प्रभात
आलापुर अम्बेडकरनगर। जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज क्षेत्र में पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दीनदयाल पुरम तरौना बांसगांव में पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय के मार्गों पर चलने का संकल्प लेते हुए उनके जीवनी पर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती के अवसर पर विद्यालय में लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सह बौद्धिक प्रमुख बृजेश सिंह ने कहा कि पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया उन्होंने अखंड भारत की कल्पना की थी उनके द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानववाद संप्रदाय से ऊपर उठकर अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास की कल्पना की थी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश पाठक ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत मिश्रा प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह रवि जायसवाल मोनू सिंह शिक्षक शक्ति सिंह, पत्रकार सिद्धार्थ श्रीवास्तव संजय शर्मा पंकज कुमार व विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं सहित आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List