राधाष्टमी के साथ ही साथ जनपद उन्नाव के पारंपरिक नृसिंह भगवान महोत्सव की धमक राजधानी तक

राधाष्टमी के साथ ही साथ जनपद उन्नाव के पारंपरिक नृसिंह भगवान महोत्सव की धमक राजधानी तक

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। 15वे श्री गणेश महोत्सव तिलकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण वीआईपी रोड लखनऊ में पारंपरिक तौर चल रहे कार्यक्रम में पूज्य आचार्य राम बहादुर जी ने यत्र नार्यस्तु पूज्यंते ...की व्याख्या करते हुए राधाष्टमी की बधाई दी, उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक संध्या ने सभी के साथ राधाष्टमी पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए

5_

अपनी जन्मभूमि जनपद उन्नाव की हसनगंज विधानसभा में चल रहे पारंपरिक भगवान नृसिंह के मेला महोत्सव उन्नाव वासियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को नारी शक्ति वंदन के जरिए नारी सशक्तिकरण की मुहिम को मजबूत करने के लिए वंदन किया,

उक्त अवसर पर भगवान परशुराम आध्यात्मिक सेवा संघ के पदाधिकारियों सहित अति स्नेहिल सहयोगी जनों का सम्मान भी मधु मिश्रा महामंत्री के सानिध्य में किया गया, उक्त अवसर पर आयोजक राम कुमार ने संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों,

स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सैकडो भक्तो जयजयकार के साथ संध्या बाजपाई एवम मधु मिश्रा के अप्रतिम सहयोग के माध्यम से जन सहयोग द्वारा पौराणिक मां जानकी की तपोभूमि लवकुश रणक्षेत्र ग्राम पावा उन्नाव में प्रस्तावित ऐतिहासिक पौराणिक स्मृतियों को जीवंत करने के उत्कृष्ट अभियान में सभी से सहभागिता का भी आग्रह करते हुए

दोनो विशिष्ट धार्मिक छवि के शक्तियों को आभार भी व्यक्त किया, साथ ही, उक्त अवसर पर  अतिस्नेहिल आचार्य भईया शंभू जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ प्रतीक चिन्ह प्रदत्त कर बधाई दी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel