ई-डिस्टिकट पोर्टल से ग्राम सभा कटाई भरपुरवा गायब,आवेदनकर्ता परेशान
खड्डा तहसील क्षेत्र का हैं गांव कटाई भरपुरवा
On
कुशीनगर। ई- डिस्टिकट पोर्टल पर खड्डा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा एवं थाना जटहां बाजार आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के कॉलम में प्रदर्शित नही होने से ग्रामीणों के सामने बड़ी संकट उत्पन्न हो गयी हैं।
ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा निवासी चंदन चौरसिया ने बताया हैं कि उपर्युक्त विषयगत ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा एवं थाना जटहां बाजार का नाम न होने के कारण सीएससी सेवाकेंद्र संचालकों द्वारा नगरीय श्रेणी में आवेदन किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा ग्रामीण श्रेणी के अंर्तगत आता हैं।
दूसरी बड़ी समस्या सेवा केंद्र संचालकों द्वारा नगरीय श्रेणी करने पर भी मजबूरी में किसी अन्य थानों का नाम डालना पड़ रहा है जो कि गलत है। थाना जटहां बाजार के बजाय कप्तानगंज, नेबुआ नौरंगिया खड्डा आदि थानों का विकल्प पोर्टल पर आ रहा है।
खड्डा तहसील बनने पर उत्पन्न हुई समस्या
विदित हो कि यह समस्या जब से खड्डा तहसील बना हैं तभी से उत्पन्न हुआ है, आपको यह भी अवगत करा दें की पूर्व में यही समस्या पड़ोसी ग्राम पंचायत पड़रही ऊर्फ पकड़ी की थी जो वहां के जनप्रतिनिधियों के प्रयास से समाप्त हो गई। उपरोक्त जनसमस्या को लेकर आज आय जात निवास आदि प्रमाण पत्र को लेकर ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा के ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गयी हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कुशीनगर से अपील करते हुए आनलाइन आवेदन समस्या को दूर कराने की मांग किये हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List