कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय माल में बालिका सम्मेलन का हुआ आयोजन
लखनऊ।
निजी संस्था ने सुगंधा परियोजना के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय माल में बालिका सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक वर्षा सिंह ने किया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रद्धा सिंह , मुख्य सेविका कल्पना रावत, ग्राम प्रधान थरी सरला देवी, थाना माल से मुख्य आरक्षी अनुराधासिंह, पूजा,मीना, अमृता, सालेहनगर से अध्यापिका बबली सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ० सुदीप्ति व विजीत, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वार्डेन शशि बाला ने बालिकाओं को शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, सुरक्षा जानकारी दी। जिससे बालिकायें भी उस मुकाम तक पहुंचें जहां तक वे सभी पहुँची हैं। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक,गीत व कविता प्रस्तुत किये गए।
वात्सल्य संस्था द्वारा रिंग गेम, कुर्सी दौड़ व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाऔर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृतकिया गया। मुख्य आरक्षी अनुराधा सिंह ने बालिकाओं को सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी और हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी। इस अवसर पर वात्सल्य संस्था के भूपेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, अब्दुल हफ़ीज़,स्वाति जायसवाल,दीपाली विश्वकर्मा व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से अध्यापिका अल्का, विभा व अन्य लोग मौजूद रहे।
Comment List