कुशीनगर : दबंग पर लगा पोखरे में पाली गयी मछली चोरी करने का आरोप

कुशीनगर : दबंग पर लगा पोखरे में पाली गयी मछली चोरी करने का आरोप

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर ।

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा ग्लेशियर निवासी एक व्यक्ति ने बगल के गांव रामकोला थाना क्षेत्र के सिंघा गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने पोखरे में मछलियां पालने के लिए चोरी से मारने का आरोप लगाया, जिसमें मिट्टी के टुकड़े को प्रार्थना पत्र सूप कर की मांग की गई है।

उल्लेख है कि पाइपरा प्लांट के निवासी रमेश राय ने नीचे दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गांव के सरेह में उनका एक पोखरा है जिसमें उन्होंने मछली पकड़ी है। रविवार को दोपहर 2.30 बजे के करीब जब वह पोखरे की तरफ गया तो देखा कि बगल के सिंघा गांव के छितवनिया बस्ती निवासी अब्दुल बुखारी जो अपने दोस्त पीरा समूह में रहता है,

चोरी से मछली मार रहा था और उसकी पत्नी भाभी उषा मछली को छोड़ गई में रख रही थी। उन्होंने जब अपना विरोध जताया तो कहा कि सभी फौजदारी पर आमादा होते हुए भद्दी-भद्दी गलियां और हत्या करने की धमकी दी गई। जहां पर तानाशाही का माहौल बना हुआ है।

इस उद्यम में स्थानीय सुपरमार्केट अतुल कुमार शास्त्री ने बताया कि प्रार्थना पत्र में जांचोपरांत न्याययोचित पर मुकदमा चलाया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel