सीएचसी सहजनवा पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
मुख्य अतिथि चेयरमेन सहजनवां संजू सिंह ने फीता काट कर शिविर का आयोजन हुआ
रिपोर्टर चक्र सुदर्शन शुक्ल
सहजनवा गोरखपुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा पर रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन सहजनवा संजू सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान इन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए भाजपा सरकार द्वारा हर सम्भव सुविधाएं मुहैया करा रखी है। जिसका लाभ भी मरीजों को मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकार 5 लाख रुपये तक का मुक्त इलाज कराने की सुविधा मुहैया कराया। तथा अस्पतालों में निःशुल्क जांच तथा दवाएं मिल रही है।
शिविर में पहुचे मरीजों के ब्लेड प्रेसर,सुगर, खून की जांच, नेत्र,थाइराइड,सहित अनेक बीमारियों की जांच कर दवा वितरित किया गया।
इस दौरान अधीक्षक डा0 व्यास कुशवाहा,डा0 अवनीश यादव,मनीष पांडेय, अरशद खान,राकेश पांडेय,हीरालाल,मनीष सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Comment List