खबर का हुआ असर: ध्वस्त सफाई व्यवस्था की खबर के प्रकाशन से मचा हड़कंप
विशेष संवाददाता मसूद अनवार की रिपोर्ट
आनन फानन में गाव के सफाई व्यवस्था की जांच के साथ हुई गाव की सफाई।

बलरामपुर जनपद के विकास खण्ड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत तुलसीपुर देहात गनवरिया में तैनात सफाई कर्मी का 6 वर्षो से ग्राम पंचायत तुलसीपुर देहात (गनवारिया) में न आने की समस्या से स्थानीय ग्रामीणों ने जब अवगत कराया जिसपर स्थानीय जिम्मदारो की उदासीनता का आलम तो यह कि बताया गया।
कि 4 कर्मियों से गाव की स्वक्षता का कार्य करवाया जा रहा है लेकिन जब इस विषय पर गाव का सर्वे किया जाता है तब तस्वीरे सच बताती है कि गाव में कितना स्वक्षता का पालन किया जारहा है गाव की टूटी नालियां और सड़क पर बहता दुगन्ध युक्त गन्दा पानी और गाव के कई स्थानों पर कचरे का ढेर यह बताने के लिये पर्याप्त है।
कि ग्राम प्रधान मोहम्मद नसीम उर्फ बब्बू प्रधान और ग्राम सचिव की कितनी लापरवाही है तो वही स्वच्छ भारत अभियान का कितना पालन करवाया जा रहा है जो कि गाव में सिर्फ मजाक बन कर रह गया है जिसकी खबर दैनिक स्वतंत्र प्रभात समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसपर लगता है कुम्भकर्णी नींद में सो रहे जिम्मदारो की नींद उचाट हो गई।
और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर गांव में सफाई व्यवस्था की जांच के साथ युद्ध स्तर पर सफाई कार्य को करवाया है।स्थानीय ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान होने की बात सामने आई है जंहा गाव में 6 बर्षो बाद सफाई हुई है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रकाशित खबर को लेकर आभार जताया है।

Comment List