सुखरामपुर मार्ग पर पुलिया टूटने से स्थानीय व कई गाव के राहगीरों की शामत

पुलिया टूटने से रास्ते पर आएदिन होते दुघटना से चोटिल हो रहे राहगीर 

सुखरामपुर मार्ग पर पुलिया टूटने से स्थानीय व कई गाव के राहगीरों की शामत

ग्राम पंचायत के मुखिया ग्रामप्रधान की बात की जाए तो ग्रामवासी ग्राम पंचायत चुनाव में उसके जीत को लेकर मतदान कर प्रधान बनाते हैं ताकि गांव की जो भी समस्या है वह दूर हो सके और गाव की व्यवस्थाएं सही हो सके । लेकिन विकास खण्ड तुलसीपुर के एक ऐसे ग्रामपंचायत का मामला प्रकाश में आया है जिसमे प्रधान पति का कहना यह है कि समस्या मेरे बस का नहीं है।
 
मामला विकासखंड तुलसीपुर के सुखरामपुर ग्राम पंचायत का है जहां पर ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताते हुए बताया की प्रमुख मार्ग जो की सुखरामपुर से तुलसीपुर को जोड़ता है सम्पर्क मार्ग पर बने पुलिया के टूटे हुए लगभग 3 महीने हो चुके हैं लेकिन अब तक उसका न तो मरम्मत और न नया बनवाया गया । जबकि कई ग्राम का प्रमुख मार्ग होने के कारण यहां से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोगों का आगमन होता है।
 
और पुलिया पार करते समय कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं जिस पर स्थानीय ग्रामीण बताते हैं जब इस समस्या के संबंध में प्रधान पति कल्लू शेख को बताया गया तो उनका यही कहना है कि मेरे बस का नहीं है। गांव वालों ने बताया नलकूप बोरिंग वाहन के पार करते समय यह पुल टूटा था।
 
और आज भी नलकूप वाहन गाव सुखरामपुर में खड़ी है ।वही इसके बनवाने को लेकर ग्राम वासियों ने जिम्मेदारों से अपील की है इस मार्ग की टूटे व क्षतिग्रस्त पुलिया को जल्द से जल्द बनवाया जाए जिसको लेकर जिम्मेदारो को सम्पर्क करने पर सम्पर्क नही हो सका जिससे पक्ष नही मिला।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel