कुशीनगर : बीडीओ की जांच में पोषाहार वितरण में अनियमितता की पुष्टि
नेबुआ नौरंगिया ,कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड के नौरंगिया गांव के बलुआर टोला में कई माह से प्रभारी आंगनवाड़ी सहायिका के द्वारा पोषाहार नही वितरण करने की बार बार शिकायत मिलने के बाद दोपहर बाद बीडीओ उषा पाल ने गांव मे पहुचकर जांच किया, जिसमे शिकायत की पुष्टि हुई। जांच के दौरान ग्रामीणों के बीच गहमागहमी का मौहाल बना रहा। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के नौरंगिया गांव के बलुआर टोला के राबडी देवी, नैरूननेशा, रामरति, जमीला खातून, शीला, सबुजून,सुनिता, सोनिया, ज्ञांती, ध्रुवपति और सोनी सहित करीब दो दर्जनो ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर शिकायत किया था कि उनके इस टोले पर गर्भवती महिलाओ सहित छोटे छोटे बच्चों को प्रभारी आंगनवाड़ी सहायिका के द्वारा पोषहार नही वितरण किया जा रहा है और घर जाकर मांगने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया वीडियो उषा पाल ने बताया कि शिकायतों की जांच की गई है, जिसमें शिकायतों की पुष्टि भी हुई है। ग्रामीणो को आश्वासन दिया गया है की जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेजकर भविष्य में पुन: ऐसी गलती की पुनरावृति नहीं होने दी जाएगी और सभी पात्रों को समय से ही पोषाहार मिलेगा। इस दौरान स्थानीय टोला के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Comment List