चोरो पर मेहरबान खजनी पुलिस ,माल बरामद कर छोड़े जा रहे चोर, खजनी में पुलिस पर उठ रहे गम्भीर सवाल ,
चोर फूर्त पुलिस सुस्त कहावत खजनी पुलिस पर हो रही तरितार्थ
ब्यूरो-शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र खजनी में इन दिनों चोरी जैसे मामले आम हो गए है , खजनी पुलिस चोरो पर इतनी मेहरबान क्यो हुई गम्भीर बिषय है ,चोर पकड़े जाने के बाद माल बरामद कर छोड़े जाने का मामला सामने आ रहा है , वहीं खजनी के जनता में चोरी का आतंक हावी है , और दहसत का जीवन यापन कर रहे हैं ,

चोरी जैसे घटनाओ को लेकर पुलिस क्यो इस तरह निष्क्रिय है गम्भीर सवाल है , चोर फूर्त पुलिस सुस्त का कहावत खजनी में चरितार्थ हो रही है ।
बताते चलें खजनी थाना क्षेत्र उनवल में बीते दिनो हुए चोरी के मामले में माल बरामद कर क्षेत्रीय लोगो के सहयोग पकड़ा गया, और माल बरामद हुआ उसके बाद चोर को पुलिस ने छोड़ दिया , उक्त चोर का आतंक इतना है की ब्यक्ति अपने सामान को लेकर चिंतित है ,वही पुलिस पूरी तरह शून्य है ,चोरी जैसे मामले आये दिनों सामने आ रहे है, लेकिन पुलिस मौन है ,
दूसरा मामला सरयां तिवारी के पास सिक्स लेन पर सरिया चोर को माल सहित बरामद कर आरोपी को छोड़ देने का मामला आया है , सवाल यह पैदा होता है पुलिस क्यो चोरी जैसे मामले को लेकर पूरी तरह निष्क्रिय है जिससे चोरी के हौसले बुलंद है ,अभी पिछले पांच दिन पहले महुआडॉबर चौकी क्षेत्र कन्दराई में वायरल हुई वीडियो में चोरो के गैंग का बेखौफ नजर देखा गया ,जिसमे उक्त क्षेत्र के लोगों बताया हम लोगो मे कुछ दिन पहले पशु चोरो को दौड़ाया भी था ,लेकिन उनपर पुलिस का कोई खौफ नही था ।

इसी प्रकार कई मामले सामने आया पुलिस के हाथ से परे है ,अगर जनता भी चोर को हवाले कर माल बरामद करवा रही तो पुलिस छोड़ कर पैकेट गर्म कर रही ,और चोर पियक्कड़ का बहाना लेकर उलझा रही है ,बहरहाल चोर पियक्कड़ है तो चोरी के लिए सबतन्त्र है ,आखिर स्थानीय पुलिस क्या साबित करना चाहती समाज के सोच के परे है ,
उक्त मामले को लेकर सीओ खजनी अंजनी पाण्डेय से पूछा गया ,उन्होंने मामले की जनकारी न होना व बाहर होना बताया ,
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार से पूछा गया तो सन्तोष जनक उत्तर नही मिला ,बिना कुछ जबाब दिए काट दिया गया ।
फिरहाल चोर मस्त है,पुलिस शुस्त है,

Comment List