एनटीपीसी कहलगाँव में विश्वकर्मा पूजन एवं श्रम कल्याण दिवस मनाया गया

एनटीपीसी कहलगाँव में विश्वकर्मा पूजन एवं श्रम कल्याण दिवस मनाया गया

स्वतंत्र प्रभात 
बिहार कहलगाँव 

एनटीपीसी कहलगाँव में  भगवान  विश्वकर्मा पूजा का आयोजन 17 सितंबर 2023 को किया गया। इस अवसर पर श्री एन.पी.शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) ने प्लांट एवं आवासीय परिसर में आयोजित पूजा में  भगवान विश्वकर्मा जी के मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना की और पावर स्टेशन के सुचारू एवं सुरक्षित रूप से प्रचालन, संयंत्रों के उचित रखरखाव तथा समस्त कर्मचारियों और उनके परिजनों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की सुरक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की ।


 बिहार सरकार श्रम मंत्रालय के  निर्देशानुसार विश्वकर्मा  जयंती को श्रम कल्याण दिवस के रूप में मनाने  के आलोक में एनटीपीसी कहलगाँव  में विश्वकर्मा जयंती को श्रम कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया जिसका विधिवत् शुभारंभ एन.पी.शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) ने  सुजाता प्रेक्षागृह में  किया । एन.पी.शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) ने अपने संबोधन में कहा कि कहलगाँव परियोजना को 2340 मेगावाट क्षमता हासिल करने में आप श्रमिक बंधुओं का रचनात्मक सहयोग एवं श्रम शक्ति को मैं नमन करता हुं एवं इस 2340 मेगावाट की पूर्ण क्षमता पर प्रचालन करने में आपके संपूर्ण सहयोग एवं सुरक्षित कार्यनिष्पादन की अपील करता हूँ ।

इस अवसर पर सौरव शर्मा, अपर  महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि श्रमिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ नियमानुकूल मिलता रहा है और इसे उत्तरोतर प्रभावी बनाने में हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा, जिससे सभी श्रमिक बंधुओं को एक आदर्श कार्य स्थल मिल सके ।इस अवसर पर  श्री एन.पी.शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव), ने एनटीपीसी परियोजना में  अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 450  संविदा श्रमिक  को पुरस्कार   देकर उनके कार्यनिष्पादन एवं टीम भावना की सराहना की । 

Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता  Read More Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता

इस अवसर पर श्री बी0 राजेन्द्र कुमार, महाप्रंधक (प्रचालन ) श्री राकेश चौहान, महाप्रबंधक (एफ़जीडी) श्री हफिजूर रहमान मलिक, महाप्रबंधक (एफएम), डॉ॰ सुष्मिता सिंह, सीएमओ (जीवन ज्योति अस्पताल) , श्री सौरव शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  एवं बड़ी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित थेl 

Haryana: हरियाणा में सरकारी डॉक्टर आज से दो दिन रहेंगे हड़ताल पर, OPD सेवाएं प्रभावित Read More Haryana: हरियाणा में सरकारी डॉक्टर आज से दो दिन रहेंगे हड़ताल पर, OPD सेवाएं प्रभावित

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel