मिल्कीपुर: मृतक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आज होगा घटना का खुलासा
मिल्कीपुर- अयोध्या। मृतक की बहन की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है , बाइक पर डेड बॉडी लादकर ले जा रहे थे अज्ञात हत्यारे, ग्रामीणों के गुहार लगाने पर बाइक व शव छोड़ कर आरोपी भागे थे, हत्यारों की तलाश में दुकानों व मार्ग के किनारे बने मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस टीम फुटेज खंगहाल रही है।
थाना खंडासा क्षेत्र के घटौली आजादगंज में शनिवार की भोर में बाइक सवार दो लोग बिस्तर व पॉलीथिन में लपेटकर एक डेडबॉडी ले जा रहे थे आटा चक्की संचालक संचालक शाहिद की दुकान से कुछ दूर पर मार्ग पर बने ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गए थे।
मोटरसाइकिल गिरने की आवाज सुनने पर कैश अहमद, रईस, अनीस जाकर गाड़ी उठाने पहुंचे तभी पॉलिथीन व बिस्तर में लपेटे हुए युवक का हाथ बाहर आ गया इतना देखते ही सभी लोग गुहार लगना शुरू कर दिए थे। गुहार की आवाज सुनकर जब तक और लोग पहुंचे तब तक बाइक सवार दोनों युवक शव व मोटरसाइकिल यूपी 41ए वाई 3546 छोड़कर भाग गए थे।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 व खंडासा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने चली गई थी। पुलिस की सिनाख्त में मृतक की पहचान साकिब पुत्र अजीज निवासी परखौली कोतवाली रूदौली के रूप में हुई। मृतक की बहन साजिया निवासी सुजागंज परसाहू ने खंडासा पुलिस को अज्ञात हत्यारों के बिरूद्ध तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें गठित की है, पुलिस टीम दुकानों व लोगों के घरों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।फिलहाल खंडासा पुलिस ने घटौली गांव से दो संदिग्ध युवको को भी पूछताछ के लिए उठाया है। सूत्रों की माने तो पुलिस की शंका की सुई इन्हीं दो युवकों पर घूम रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List