हापुड़ कांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने फूंका उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला ,लगाए मुर्दाबाद के नारे 

हापुड़ कांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने फूंका उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला ,लगाए मुर्दाबाद के नारे 

जयसिंहपुर,सुल्तानपुर।

जयसिंहपुर तहसीलदार  बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज दिनांक 14 सितंबर को हापुड़ में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। तहसील प्रांगण में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडे की अगुवाई में समस्त अधिवक्ताओं ने भाजपा सरकार तथा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए ।

तहसील प्रशासन के माध्यम से वर्तमान सरकार को दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तथा अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस किए जाने सहित तमाम मांगों पर अड़े रहे । अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे  पूरी नहीं की जाती तब तक पूरे प्रदेश में देशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा तथा समस्त अधिवक्ताओं की हड़ताल अनवरत चलती रहेगी।

IMG-20230914-WA0019

यदि हमारी मांगे की अतिशीघ्र पूरी नहीं की जाती तो आने वाले समय में यह आंदोलन और भी भयंकर रूप ले सकता है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडे, महासचिव राम सजीवन विश्वकर्मा ,सुधाकर विकास चतुर्वेदी, अनिल कुमार शुक्ल नगवा,

अमित कुमार शुक्ल,दयाराम पांडे महेंद्र पांडे ,संतोष मिश्रा, देवानंद पांडे, प्रदीप शुक्ला ,शंकर नाथ दुबे ,श्याम लाल गुप्ता, ओम प्रकाश वर्मा, प्रेमशंकर पांडे, सतेन्द्र शुक्ल, विजयशंकर शुक्ल, धनंजय चौबे, प्रफुल्ल ओझा, विवेक श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, रविशंकर मिश्र, चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी , गया प्रसाद तिवारी, अभयराज यादव सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel