आयुष्मान भव : योजना से आम जन को मिलेंगी मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं : छट्ठेलाल

आयुष्मान भव : योजना से आम जन को मिलेंगी मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं : छट्ठेलाल

रुद्रपुर, देवरिया।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर मे 13 सितंबर को आयुष्मान भव: योजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखपुर छट्ठेलाल निगम के रहे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भव अभियान के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अस्पतालों में मुफ्त जांच और इलाज के साथ ही गावों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच होगी। जांच में किसी बीमारी के सामने आने पर अस्पताल में उनका इलाज भी कराया जाएगा। इसके अलावा गांव और वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा। 
17 सितंबर से आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ होगा। इसके तहत सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, सभा ग्राम पंचायत और वार्डों मे  कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान अधीक्षक डा० मनोज कुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ,भाजपा नेता दिलीप जायसवाल डा० एस के राव, डा० उमा शंकर जायसवाल डा० एस एन मणि, डा० राजेश सिंह, डा० माधवी शुक्ला, सुशील पांडेय, अशोक प्रताप, प्रेमलता सिंह, आकांक्षा दुबे, रंजु सिंह, विरेंद्र सन्याल, आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel