हज़ारीबाग को वंदे भारत के बाद मिली इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात
हज़ारीबाग को वंदे भारत के बाद मिली इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात
इंटरसिटी एक्सप्रेस से होगी लाखों यात्रियों को सुविधा, जनता कह रही मोदी हैं तो मुमकिन है : सांसद जयंत सिन्हा
हज़ारीबाग/झारखण्ड - कृष्णा कुमार
हमने क्षेत्र को रेल लाइन व वंदे भारत के बाद इंटरसिटी के जरिये एक और सुविधा दिलवाई है। यह ट्रेन अत्यंत सुविधाजनक है। इसमें विस्टाडोम कोच लगाया गया है, जिसमें बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं। यात्रियों को इस कोच में सफर कर बेहद आनंद आएगा। उन्हें वादियों के खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे। हम इंटरसिटी को बरही में रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि यहाँ के निवासियों को भी इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही हज़ारीबाग से राजधानी एक्सप्रेस शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके शुरू होने पर नई दिल्ली और कोलकाता की यात्रा कर पाएंगे। जयंत सिन्हा ने कहा कि हम सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास यात्रियों के लिए सदैव हर बेहतर सुविधा सुनिश्चित करवाना रहा है। क्षेत्र में रेल संबंधी विभिन्न विकास कार्य जारी हैं। अमृत स्टेशन योजना से बरकाकाना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में रेल सेवाओं का परिदृश्य बदलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से लगातार मुलाकात कर क्षेत्र में रेल संबंधी कार्यों पर चर्चा कर रहा हूँ। इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत होना इन्हीं प्रयासों का परिणाम है। मैं इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देता हूँ। उन्होंने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में हज़ारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल जी समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Comment List