भंडारों में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, विहारों जयनगर टीम बनी टूर्नामेंट विजेता

भंडारों में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, विहारों जयनगर टीम बनी टूर्नामेंट विजेता

समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर फाइनल मैच का उद्घाटन

बरही/हज़ारीबाग/झारखण्ड - धनंजय कुमार 

बरही प्रखंड अंतर्गत भंडारों पंचायत के आजाद मोहल्ला के आजाद क्लब के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टर्नामेंट में कुल 25 टीम भाग लिया था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विहारो जयनगर माँझगवां जयनगर के बीच खेला गया। फाइनल मैच का मुख्य अतिथि बरही पश्चिमी जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि गणेश यादव, पूर्व जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि मो कैयूम, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सकलदेव यादव, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष बंधन यादव ने संयुक्त रूप से फीता कटकर एवं कीक मारकर किया। फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा जिसमे पेनल्टी सूट आउट में विहारों जयनगर ने जीत दर्ज किया। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम विहारों जयनगर को ड्रेसिंग टेबल एवं कप देकर  सम्मानित किया गया। वही उपविजेता मंझगावां जयनगर टीम को साइकिल कप देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर बरही पश्चिमी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि गणेश यादव एवं अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो कैयूम ने अपना विचार रखते हुए खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया। कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक विकास होता है। गांवो में प्रतिभा की कोई कमी नही है। इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। मौके कर रेफ्री मो तासीर, आलोंसर शौकत अली, राजू यादव, पॉल जज सरफराज अंसारी, कबीर अंसारी, मो ताहिर, विक्रम कुमार, अनिल कुमार यादव, रवि यादव, मो ताजुद्दीन, सफदर अंसारी अंसारी, साजिद अंसारी, शौकत अंसारी, मो मिन्हाज, मो मंजूर, फिरोज अंसारी, शनावाज अंसारी, तहजूद अंसारी, महताब अंसारी, जुबेर अंसारी, बसीर अंसारी, दिनेश कुमार, सुभाष कुमार, मुकेश कुमार, मजहर अंसारी, पवन कुमार, अफताब अंसारी, शमशेर अंसारी, उल्फत अंसारी, मुस्ताक अंसारी, नौशाद अंसारी,  दिनेश कुमार, सुभाष कुमार, मुकेश कुमार मजहर अंसारी पवन कुमार, अफताब अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, जबार अंसारी, सुमन कुमार, अनवर अंसारी, जावेद अंसारी आदि उपस्थित रहें।

About The Author: Jharkhand Swatantra Prabhat