पति पत्नी के आपसी विवाद में गैस सिलेंडर से जली महिला का इलाज के दौरान मौत
पत्नी के बचाव में झुलसे पति की हालत गम्भीर, दो पुत्रियों के सिर से उठा मां का साया
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर
जनपद के खजनी थाना क्षेत्र उनवल चौकी के नगर पंचायत उनवल में पारीवारिक कलह से विवाहिता ने गैस सिलेंडर से आग लगा ली ,जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई, वही महिला का पति जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
हुआ यूँ खजनी थाना के उनवल चौकी के नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर चार निवासी सुमन तिवारी की पत्नी अंजली देवी उम्र 26 वर्ष पति से बात विवाद कर शनिवार को देर शाम गैस सिलेंडर से आग लगा ली , पत्नी को जलते देख उनके पति सुमन तिवारी बचाव में चले गए ,वही लौ में जलते हुईं अंजली अपने पति को जकड़ लिया ।
छूटते छुड़ाते सुमन तिवारी भी बुरी तरह जल गए । परिजन इलाज के लिए जिलाअस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान देर रात अंजली देवी ने दम तोड़ दिया । वहीं मृतक महिला का पति सुमन तिवारी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है, मृतक महिला के दो पुत्रियां है ।
Comment List