नेशनल स्टूडेंट्स चॉइस अवार्ड के लिए अरहम सिद्दीक का चयन

छात्रों के स्नेह से भरा हुआ है ये सम्मान: सिद्दीक। 

नेशनल स्टूडेंट्स चॉइस अवार्ड के लिए अरहम सिद्दीक का चयन

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।

! एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल मुंबई की ओर से राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर अल आमीन आर्ट्स साइंस & कॉमर्स कॉलेज बैंगलोर के ऑडिटोरियम में आयोजित 7वा नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 में प्रयागराज के इंजीनियरिंग एजुकेटर मुहम्मद अरहम सिद्दीक नेशनल स्टूडेंट्स चॉइस अवार्ड के लिए चयन की घोषणा हुई। 

छात्रों के स्नेह से भरा हुआ है ये

विगत कई वर्षों से   सिद्दीक इंजीनियरिंग सेक्टर में छात्रों को यूट्यूब पर निः शुल्क क्लासेज के साथ निर्धन एवं मेधावी छात्रों के लिए फ्री में जेई और एई भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। लगभग 9.8 हजार नॉमिनेटेड शिक्षकों के बीच टॉप 10 में नाम हासिल करके प्रयागराज को गौरवांवित किया। अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने छात्रों को दिया। 

IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

मूलतः प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले सिद्दीक सर और इनकी पूरी एक्सीलेंटविजन टीम के दिशा निर्देश में आज लाखों विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन एजुकेशन में निः शुल्क लाभान्वित हो रहे हैं। इसके पूर्व भी सिद्दीक सर को पर्यावरण, कैरियर काउंसलिंग, विज्ञान जागरूकता एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर दर्जनों सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं। कार्यक्रम में के रहमान ,डेप्युटी चेयरपर्सन , राज्यसभा चीफ गेस्ट  थे।

IAS Success Story: राजस्थान के छोटे से गांव की बेटी बनीं IAS अफसर, ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की है असली मिसाल Read More IAS Success Story: राजस्थान के छोटे से गांव की बेटी बनीं IAS अफसर, ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की है असली मिसाल

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel