नवागत जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल ने संभाला कार्यभार

नवागत जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल ने संभाला कार्यभार

स्वतंत्र प्रभात।

ब्यूरो प्रयागराज।

नवागत जिलाधिकारी प्रयागराज  नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2011 बैच के आईएएस श्री नवनीत सिंह चहल इसके पूर्व जनपद अमरोहा, चंदौली, मथुरा एवं आगरा के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके है। 

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे सम्बंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनपद में आगामी आयोजित होने वाले एयरफोर्स डे, माघ मेला, चुनाव, महाकुम्भ-2025 जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिल-जुलकर टीम भावना के साथ कार्य करें। सभी कार्य एवं कार्यक्रम सकुशल ढंग से सम्पन्न होंगे। 

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल श्री प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री जे0पी0 सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्री प्रत्यूष कुमार, सिटी मजिस्टेªट श्री सत्यप्रिय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel