
कुशीनगर : धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जनमाष्टमी लक्ष्मीपुुर नेबुआ राय गज
भगवान का अराधना करने से दुु:ख दुुर होता है
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर लक्ष्मीपुर नेबुआ राय गंज देर रात कीर्तन भजन के माध्यम से जन्म उत्सव मनाया गया धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्णअष्टमी की रात्रि मे रोहणी नक्षत्र मे हुआ था भगवान श्री कृष्ण को मुुरलीधर कान्हा श्री कृष्ण गोपाल घनश्याम गोपी मनोहर श्याम गोविन्द मुरारी बालमुकुन्द आदि कई नामो से जाना और भी पुुकारा जाता है ।जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जी की पूजा और भी उनके मंत्रो की जाप किया जाता है ।ग्राम लक्ष्मीपुर के ग्राम प्रधान द्वारा भगवान कृष्ण का नेत्र खोला गया और ग्राम प्रधान के द्वारा भगवान कृष्ण का जयकारा लगाया गया जिसमे उपस्थित रहे अतिथि ग्राम प्रधान धीरज तिवारी ,बाबूराम यादव ,रामछवीला पाण्डेय वारिस अली सुरेन्द्र गोड़ जगदम्बिका गोड़ आदि अतिथि गड़ मौजूद रहे ।जिसमे कमेटी के अध्यक्ष अमन पाण्डेय ,उपाध्यक्ष अजित पाण्डेय ,आन्दन गोड़ ,आकाश गोड़ दीपू गोड़ अजय जयसवाल अंकित गोड़,गोलू गोड़ नीरज जयसवाल दिपक गोड़ ,नमन पाण्डेय ,सोनू गोड़ आदि सदस्य गड़ मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List