संविधान से छेड़ छाड़ की कोशिश हुई तो सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी।  अरशद अली 

संविधान से छेड़ छाड़ की कोशिश हुई तो सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी।  अरशद अली 

 

 स्वतंत्र प्रभात
 प्रयागराज ब्यूरो 

अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान का समापन आज शहर के करेली गोस नगर मोहल्ला में एक सभा कर  समापन किया गया

 मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा कि आज भाजपा सरकार सारे मोर्चा पर विफल साबित हुई है और देश में तरह-तरह के षड्यंत्र करके सत्ता में बनी रहना चाहती है। इस देश के महापुरुषों द्वारा दिया गया संविधान को बदलने की कोशिश से हो रही है जिसे कांग्रेस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस के लोग सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

 इस मौके पर शहर  अध्यक्ष अरशद अली  ने कहा कि देश में लगातार बदलाव की हवा चल पड़ी है राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से अब आमजन काफी जागरूक हुआ  है और उनकी नीतियों को पूरी तरह पसंद करने लगा है  दूसरी तरफ बीजेपी सरकार की जो नीतियां हैं वह गरीब विरोधी महिला विरोधी और किसान विरोधी रही हैं ।जिससे इस देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है और उनके चंद अमीर दोस्तों को फायदा हुआ है ।

Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं और बीजेपी इस देश की जनता का ध्यान भटकाने पर लगी हुई है ताकि वह लंबे समय तक सत्ता में बनी रहे कांग्रेस उनके इस चाल को कभी पूरा नहीं होने देगी और भारत में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ  Read More SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ


 अरशद अली ने कहा कि 1 सितंबर से 6 सितंबर तक चलाए गए अभियान में हमारी टीम के लोग शहर के बुद्धिजीवी वर्ग वकीलों से स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों से दलित बस्तियों में रहने वाले दलित भाइयों से मुस्लिम बस्तियों में रहने वाले मुसलमानों से और समाज के विभिन्न वर्गों से मिले और पर्चा वितरण कर लोगों को विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इसी तरह सड़क पर उतरकर संघर्ष करते रहेंगे और संविधान बचाने के लिए हर कुर्बानी  देने के लिए तैयार रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन मो तालिब ने किया।
 इस मौके पर  अब्दुल शकूर, महफूज अहमद, मुख्तार अहमद, तालिब नेता, मो अहमद, मो कासिम, मो आरिफ, खलील खां, आदि मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel