कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करहि सो तस फल चाखा

कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करहि सो तस फल चाखा

स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर प्रयागराज

छेत्र के भमई हुशामगंज  में  सात दिवसीय आयोजित शिव महापुराण कथा में वृंदावन से पधारी कथा वाचिका प्रज्ञा ने उपस्थित ग्रामवासियों को  शिव कथा के मध्यम से बताया कि सम्पूर्ण विश्व  कर्म प्रधान है जो जैसा कर्म करता है उसे वैसी ही फल प्राप्त होता है 

मनुष्य का जीवन उसके कर्मों से ही निर्धारित होता है यूं तो इस जगत में अनेकों पदार्थ हैं और इस संसार में किसी पदार्थ की कोई कमी नहीं है कर्महीन मनुष्य के लिए कुछ भी उपलब्ध नहीं है इस संसार में कुछ भी पाने के लिए पहले उद्यम रूपी कर्म करना पड़ेगा तभी कुछ प्राप्त हो सकता है हमें भागवत भजन करके भगवान के प्रति बिना कोई स्वार्थ व समर्पण की भावना से आराधना करनी चाहिए।

 उक्त कथा में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।कथा के आयोजक देवेन्द्र हरि गिरिश पाण्डेय,बाबादीन के अलावा कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, बनारसी, जयसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel