प्रेस क्लब की हकीकत देखने पहुंची डीएम जसजीत कौर
स्वतंत्र प्रभात-मनोज पाण्डेय
सुलतानपुर।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बुधवार को प्रेस क्लब पहुंचकर हकीकत देखा। जहां पर उन्होंने प्रेस क्लब की मरम्मत कराने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लैश व जिला स्तरीय कमेटी की प्रक्रिया पूर्ण कराने की दिशा में डीआईओ को निर्देश दिया। जिला सूचना अधिकारी डा. धीरेंद्र के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ढांचे के रिनोवेशन का कार्य पूरा किया जाएगा। इसी के साथ कमेटी गठित कर इसके बेहतर संचालन के प्रयास भी सुनिश्चित किए जाएंगे।
इसके लिए नगर पालिका समेत अन्य विभागों को लगाकर काम संचालित कराया जाएगा। इसे बेहतर करने का कई पत्रकार संगठनों ने अनुरोध किया है।
इस मौके पर महामंत्री संतोष यादव, जीतेंद्र श्रीवास्तव,अनुराग द्विवेदी, अनिरुद्ध चौरसिया, जीतेंद्र श्रीवास्तव, दयाशंकर गुप्ता, शरद श्रीवास्तव, मो साकिब, सरफराज अहमद , योगेश यादव, राज बहादुर यादव, आशुतोष मिश्र समेत अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे।

Comment List