उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुआ समाधान दिवस 7 शिकायतो का हुआ निस्तारण
स्वतंत्र प्रभात:-मनोज पाण्डेय
जयसिंहपुर सुल्तानपुर। जिले के जयसिंहपुर तहसील सभागार में जयसिंहपुर उप जिलाधिकारी वंदना पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ दिखाई दी जिसमे संपूर्ण समाधान दिवस को जयसिंहपुर उप जिलाधिकारी वंदना पाण्डेय ने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायत पत्र प्राप्त हो रहे हैं उनका मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का काम करें जहां पर समाधान दिवस के दौरान कुल 144 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से उप जिलाधिकारी महोदया द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मौके पर 7 शिकायती पत्रों का निस्तारण तुरंत कर दिया गया इस मौके पर मौजूद जयसिंहपुर खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी, जयसिंहपुर एडीओ पंचायत सौरभ वर्मा, जयसिंहपुर पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ,जयसिंहपुर विपणन निरीक्षक अनिल वर्मा, जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह, जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद सिंह, जयसिंहपुर समाज कल्याण ओपी सिंह, जयसिंहपुर ब्लॉक लघु सिंचाई जयप्रकाश ,जयसिंहपुर कोतवाली उप निरीक्षक हीरा यादव, मोतिगरपुर उप निरीक्षक आनंद श्रीवास्तव ,कूरेभार थाना उपनिरीक्षक सूर्यपाल सिंह बिसेन, गोसाईगंज थाना कांस्टेबल हिमांशु तिवारी ,दोस्तपुर थाना उप निरीक्षक अनिल अवस्थी ,पीढ़ी सर्किल कानूनगो उग्रसेन सिंह ,जयसिंहपुर सर्किल कानूनगो मूलचंद तिवारी ,जयसिंहपुर तहसीलदार रजिस्टर लाल चंद श्रीवास्तव ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर अजीत कुमार सिंह ,जयसिंहपुर विद्युत उपखंड अधिकारी अमरजीत वर्मा सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
Comment List