बगहा : 77 वें स्वतंत्रता दिवस की रही धूम बच्चों में दिखा गजब का उत्साह

पुलिस प्रशासन का आकर्षक परेड एसएसबी ने कराए कई कार्यक्रम

बगहा : 77 वें स्वतंत्रता दिवस की रही धूम बच्चों में दिखा गजब का उत्साह

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा, स्वतंत्र प्रभात । पूरे देश में आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित बगहा अनुमंडल मैदान में एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने झंडोतोलन किया जिस दौरान एक पुरुष और महिला सिपाही बेहोश होकर गिर पड़े। तत्काल पुलिसकर्मियों ने दोनों सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाया।यह घटना झंडोतोलन के बाद परेड की सलामी लेने के दौरान घटी। वहीं दुसरी तरफ प्रभारी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने विमल बाबू मैदान में झंडा फहराया।

इसके अलावा ऐतिहासिक नरवल बरवल पंचायत में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुखिया सकीना खातून ने लगातार 11 वी बार झंडा फहराते हुए देश में अमन चैन और विकास की दुआ की। दुसरी तरफ समाजसेवी हाजी अहमद हुसैन अंसारी ने गांधी नगर स्थित लड़कियों के मदरसा लीलबनात में झंडोत्तोलन कर आजादी का जश्न मनाया ।

गानोली चम्पापुर,रामपुरवा लक्ष्मीपुर,सन्तपुर सोहरिया समेत वाल्मीकिनगर पंचायत भवन में मुखिया ने झंडातोलन किया। तो एसएसबी मुख्यालयों समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी समारोह के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। 

Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये

इंडो नेपाल सीमा स्थित पर्यटन नगरी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे

IMG-20230815-WA0072

सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक  Read More सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक 

वाल्मीकिनगर में जलसंसाधन विभाग के सर्किल कार्यालय, गोलचौक परिसर,पीएचईडी, गंडक बराज कंट्रोलरूम,इमिग्रेशन चेक पोस्ट,कस्टम ऑफिस और शिक्षा संस्थानों में झंडातोलन किया गया ।वाल्मीकिनगर थाना पुलिस परेड रहा आकर्षक और थानाध्यक्ष विजय राय ने नगर वासियों को सम्बोधित किया ।

वहीं एसएसबी के तमाम पोस्ट,रामपुरवा,ठाढ़ी,चकदहवा,झंडुटोला,वाल्मीकि आश्रम, पंच नाला समेत गंडक बराज पर झंडातोलन किया गया । गंडक बराज स्थित एसएसबी बी कंपनी ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जिसमे सेन्जेवीयर समेत कई स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel