हत्या के मामले में गवाहों को धमकाने वाले कांशीराम कॉलोनी के पार्षद सहित दो लोगों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
शाहजहाँपुर, अरविंद त्रिपाठी।
हत्या के मामले में गवाहों को धमकाने वाले कांशीराम कॉलोनी के पार्षद सहित दो लोगों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।आपको बता दें कि शाहजहांपुर के चर्चित पीडब्ल्यूडी ठेकेदार राकेश यादव हत्याकांड में गवाह से रंगदारी मांगने व हत्या की साजिश में शामिल होने वाले शहर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी के पार्षद तुषार त्रेहान उर्फ दीपू पंजाबी, सुहेल व अभयराज गुप्ता के खिलाफ सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिसके बाद पार्षद दीपू पंजाबी व सुहेल को कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अभय राज गुप्ता अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
दअरसल करीब चार वर्ष पूर्व शाहजहांपुर की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में ठेकेदार राकेश यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी इस दौरान उनके गनर को भी गोली लगी थी।यह हत्या सुपारी देकर शूटरों द्वारा कराई गई थी।
हत्या के बाद शूटरों ने बाईक को रेलवे स्टेशन के स्टैंड पर खड़ी की थी।जिसके बाद पुलिस ने स्टैंड पर काम करने वाले दीपक सक्सेना के बयान भी दर्ज किए थे।इसी बयान की गवाही देकर वह 3 अगस्त को कोर्ट से वापस लौट रहा था तभी रास्ते में इन तीनों लोगो ने उसे घेर लिया और कहा कि तुम गवाही बदल दो नही तो उन्हें 2 लाख रुपये दे दो।
कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने इस मामले में दीपक सक्सेना की तहरीर पर उक्त लोगो पर धारा 386 व120बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार अभयराज गुप्ता की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Comment List