जल के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं, जल है तो कल है :- अश्वनी जैन

जल के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं, जल है तो कल है :- अश्वनी जैन

राजू उपाध्याय जिला संवाददाता फ़िरोज़ाबाद

सिरसागंज:- 
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में भू गर्भ जल संरक्षण के कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों की गोष्ठी का आयोजन जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के कार्यालय पर  किया गया।
 
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों को  बताया कि  जल के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं है।  अपनी दिनचर्या में पानी की बर्बादी रोकें, अंधाधुंध भूगर्भ जल दोहन को नियंत्रित करें तथा भावी जल निधि के रूप में बारिश के पानी को संचित कर भूजल स्रोतों को बचाएं ।
 
सम्पूर्ण विश्व में 1.4 अरब घन किलोमीटर जल है, जिसमें 2.5 प्रतिशत ही ताजा जल है। लगभग 69 प्रतिशत स्थाई बर्फ के रूप में एवं लगभग 30 प्रतिशत भूमिगत जल के रूप में रहता है। हम सभी का कर्तव्य जल को बचाना है क्योंकि जल है तो कल है। गोष्ठी में कु निवेदिका, संयुक्ता, शिवानी यादव, रोली यादव, अल्तिशा, भूमी गुप्ता, सोनाली, स्नेहा, रोहित राजपूत, रितिक बघेल, अमन कुमार, लोकेश यादव, प्रियांशु, ब्रजमोहन, कृष्णा, महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel