एनेक्सी भवन गोरखपुर के सभागार में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला का आयोजन
नैनो यूरिया तरल व नैनो डीएपी के सर्वाधिक सेल करने वाले वितरक सचिव को मिला पुरष्कार
ब्यूरो चीफ /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर। 28जुलाई, 2023 को इफ़को द्वारा नैनों यूरिया एवं नैनों डी ए पी तरल आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला आयोजित किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर ने अपने मुख्य अतिथि
सम्बोधन मे बोलते हुए कहा है किसानो को इस बात की जानकारी दिए जाने की आवश्यक्ता है कि इन उर्वरकों के प्रयोग से देश उर्वरक के मामले मे आत्मनिर्भर हो सकता है । किसान इन उर्वरकों का सही मात्रा मे , सही समय पर , सही तरह से उपयोग करें । नैनों यूरिया का प्रयोग 4 मिली प्रति लीटर पानी मे घोल बना कर बोवाई के 30-35 दिन बाद कल्ले व शाखाए निकलने पर किया जाय जब फ़सल से खेत की जमीन ढक जाय ।

इसके पूर्व लखनऊ से आए इफको के राज्य विपणन प्रबंधक उत्तर प्रदेश श्री अभिमन्यु ने नैनो उर्वरकों के बारे में पावर प्वाइंट के माध्यम से सचिवों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया नैनो डीएपी के प्रयोग से उर्वरक पर दी जाने वाली अनुदान को समाप्त किया जा सकता है और उर्वरक के मामले में देश को आत्मनिभार बनाया जा सकता है उन्होंने बताया कि अब नैनो यूरिया के साथ किसानों को नैनो डीएपी भी दिया जा रहा है जिससी की उनके कृषि में लागत कम हो और आय बढ़े नैनो डीएपी की एक बोतल की कीमत 600 रूपए जो की एक बोर डीएपी के बराबर है इसका प्रयोग किसान बीज सोधन के साथ साथ खड़ी फसल को कर सकेत हैं I
कार्यक्रम में गोरखपुर के ग्रामीण विधायक ने इफको द्वारा की जाने वाली कार्यों की सराहना की साथ ही साथ सहकारिता विभाग की कार्यों की प्रशंसा की इफको रहे हैं व्यवसाय में सहकारी समितियों को अधिक से अधिक लाभ कैसे प्राप्त हो इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई और अपेक्षा की गई कि नैनो यूरिया व नैनो डीएपी को किसान तक सही उपयोग विधि बता कर दिया जाए जिससे आने वाले समय में सहकारी समितियां एक नया क्रांतिकारी उत्पादों को बिक्री करने में गर्व महसूस करें इफको नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी से हमारी मिट्टी जल एवं पर्यावरण की रक्षा तो होगी ही साथ ही देश पर पड़ने वाले अनुदान का बोझ भी कम होगाI
श्री संतराज यादव उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ के सभापति ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी से होने वाले फायदे से सचिवों को अवगत कराया तथा इसके प्रयोग की सलाह दी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह ने इको के कार्यों की सराहना की तथा नैनो से होने वाले अनुदान के बचत के बारे में सचिवों को विस्तार से बताएं। सहकारी विकास बैंक लिमिटेड ने सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही साथ नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी से होने वाले लाभों के बारे में सचिवों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में सहकारिता उप निबधक सहकारिता गोरखपुर मण्डल ने सचिवों से नैनो यूरिया नैनो डीएपी के प्रचार प्रसार की अपील की।
सहायक निबंधक श्री नीरज कुमार ने सचिवों को किसानों के सेवा करने की अपील की।
हरि प्रसाद मल्ल उप महाप्रबंधक इफको गोरखपुर ने संतुलित उर्वरक प्रयोग में इफको अन्य उत्पादों के महत्व व उत्पादकता वृद्धि में योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।b
कार्यक्रम का संचालन कौशिक कुमार पांडेय किया ।कार्यक्रम में कुल 500 लोगो ने भाग लिया।

Comment List