एनेक्सी भवन गोरखपुर के सभागार में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला  का आयोजन

नैनो यूरिया तरल व नैनो डीएपी के सर्वाधिक सेल करने वाले वितरक सचिव को मिला पुरष्कार

एनेक्सी भवन गोरखपुर के सभागार में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला  का आयोजन

ब्यूरो चीफ /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी  
 गोरखपुर। 28जुलाई, 2023 को इफ़को द्वारा नैनों यूरिया एवं नैनों डी ए पी तरल आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला  आयोजित किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि  माननीय सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर ने अपने मुख्य अतिथिIMG-20230728-WA0179 सम्बोधन  मे बोलते हुए कहा है किसानो को इस बात की जानकारी  दिए जाने की आवश्यक्ता है कि इन उर्वरकों के प्रयोग से देश उर्वरक के मामले मे आत्मनिर्भर हो सकता है । किसान इन उर्वरकों का सही मात्रा मे , सही समय पर , सही तरह से उपयोग करें । नैनों यूरिया का प्रयोग 4 मिली प्रति लीटर पानी मे घोल बना कर बोवाई के 30-35 दिन बाद कल्ले व शाखाए निकलने पर किया जाय जब फ़सल से खेत की  जमीन ढक जाय ।

नैनो डी ए पी का प्रयोग बीज शोधन , रोपाई की स्थिति मे जड शोधन तथा खडी  फ़सल पर  एक स्प्रे के रूप में किया जाने के बारे में बताने के साथ ही अगले माह में इफको द्वारा ब्लॉक स्तरीय मीटिंग के  आयोजन आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया l समितियों के माध्यम से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक पहली बार 100 करोड़ से अधिक लाभ की स्थिति में है l समितियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए इनको 32 प्रकार के व्यवसाय दिए जा रहे है l

एनेक्सी भवन गोरखपुर के सभागार में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल पर आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला  का आयोजन
 

इसके पूर्व लखनऊ से आए इफको के राज्य विपणन प्रबंधक उत्तर प्रदेश श्री अभिमन्यु  ने नैनो उर्वरकों के बारे में पावर प्वाइंट के माध्यम से सचिवों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया नैनो डीएपी के प्रयोग से उर्वरक पर दी जाने वाली अनुदान को समाप्त किया जा सकता है और उर्वरक के मामले में देश को आत्मनिभार बनाया जा सकता है उन्होंने बताया कि अब नैनो यूरिया के साथ किसानों को नैनो डीएपी भी दिया जा रहा है जिससी की उनके कृषि में लागत कम हो और आय बढ़े नैनो डीएपी की एक बोतल की कीमत 600 रूपए जो की एक बोर डीएपी के बराबर है इसका प्रयोग किसान बीज सोधन के साथ साथ खड़ी फसल को कर सकेत हैं I 

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

कार्यक्रम में गोरखपुर के ग्रामीण विधायक ने इफको द्वारा की जाने वाली कार्यों की सराहना की साथ ही साथ सहकारिता विभाग की कार्यों की प्रशंसा की  इफको रहे हैं व्यवसाय में सहकारी समितियों को अधिक से अधिक लाभ कैसे प्राप्त हो इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई और अपेक्षा की गई कि नैनो यूरिया व नैनो डीएपी को किसान तक सही उपयोग विधि बता कर दिया जाए जिससे आने वाले समय में सहकारी समितियां एक नया क्रांतिकारी उत्पादों को बिक्री करने में गर्व महसूस करें  इफको नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी से हमारी मिट्टी जल एवं पर्यावरण की रक्षा तो होगी ही साथ ही देश पर पड़ने वाले अनुदान का बोझ भी कम होगाI

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा


श्री संतराज यादव उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ के सभापति ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी से होने वाले फायदे से सचिवों को अवगत कराया तथा इसके प्रयोग की सलाह दी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह ने इको के कार्यों की सराहना की तथा नैनो से होने वाले अनुदान के बचत के बारे में सचिवों को विस्तार से बताएं। सहकारी विकास बैंक लिमिटेड ने सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही साथ नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी से होने वाले लाभों के बारे में सचिवों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में सहकारिता उप निबधक सहकारिता गोरखपुर मण्डल ने सचिवों से नैनो यूरिया नैनो डीएपी के प्रचार प्रसार की अपील की।

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस


सहायक निबंधक श्री नीरज कुमार ने सचिवों को किसानों के सेवा करने की अपील की। 
हरि प्रसाद मल्ल उप महाप्रबंधक इफको गोरखपुर ने संतुलित उर्वरक प्रयोग में इफको अन्य उत्पादों के महत्व व उत्पादकता वृद्धि में योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।b
कार्यक्रम का संचालन कौशिक कुमार पांडेय किया ।कार्यक्रम में कुल 500 लोगो ने भाग लिया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel