चकबंदी प्रक्रिया का ग्रामीणों ने किया विरोध, अधिकारी बैकफुट पर आये

सैकड़ो के संख्या में ग्रामीणों का आक्रोश देख भाग खड़े हुए चकबन्दी अधिकारी

चकबंदी प्रक्रिया का ग्रामीणों ने किया विरोध, अधिकारी बैकफुट पर आये

रिपोर्ट/चक्र सुदर्शन शुक्ल

सहजनवा गोरखपुर- सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत भीमापार में होने जा रहे चकबंदी प्रक्रिया का सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध को देखते हुए अधिकारी भाग खड़े हुए।


शनिवार एसीओ चकबंदी ईश्वर चंद शर्मा कानूनगो मोती लाल, लेखपाल रत्नेश राय जैसे ही भीमापार गावँ में पहुचे तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जुट गये। और चकबंदी प्रक्रिया का विरोध करने लगे। विरोध को देखते हुए अधिकारी भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने यहाँ तक आरोप लगाया कि  गावँ के दो व्यक्ति सुनियोजित तरीके से गावँ में चकबंदी कराने में लगे हुए है। गावँ के लोग हरहाल में चकबंदी नही होने देंगे।


विरोध करने वालो में वीरेंद्र शुक्ल,बजरंगी शुक्ला,लक्की शुक्ल,प्रकाश शुक्ला,हरिनारायण,शम्भू शरण,अश्वनी,मंटू, राम प्रसाद,श्रीभागवत शुक्ल,अवधेश शुक्ल,संजय निषाद,प्रह्लाद निषाद,रामपलट,अजय श्रवण सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल Read More अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel