वृक्षारोपण महाअभियान तथा बाढ़ के दृष्टिगत तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण

गांव के आसपास के कटान , अंत्येष्ठि स्थल,घाट एवं अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ण जानकारी ली

वृक्षारोपण महाअभियान तथा बाढ़ के दृष्टिगत तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण

कुशीनगर : मंडलायुक्त ने वृक्षारोपण महाअभियान के साथ बाढ़ आपदा के मद्देनजर किया स्थलीय निरीक्षण

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात।  मंडलायुक्त (नोडल अधिकारी ) गोरखपुर अनिल ढींगरा के द्वारा आज गुरुवार को जनपद कुशीनगर में  वृक्षारोपण महाअभियान तथा बाढ़ के दृष्टिगत तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 

धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता

बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश Read More बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश

ग्राम सरैया महंतपट्टी, एवं सरगटिया करनपट्टी नर्सरी में वृक्षारोपण समीक्षा हेतु भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्थलीय निरीक्षण किया एवम स्वयं वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की। तत्पश्चात एक - एक पौधा जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने पौधारोपण किया।

 

मंडलायुक्त गोरखपुर ने एक एक पौधा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पौधारोपण करने के लिए कहा एवं फेंसिंग तथा मियावाकी पद्धति से पौधरोपण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने समस्त विभागाध्यक्ष को शतप्रतिशत नर्सरी से पौध उठान हेतु निर्देशित किया।

Haryana: हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान  Read More Haryana: हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

 

नगर पंचायत सेवरही के शिवाघाट बाढ़ के दृष्टिगत बचाव कार्य हेतु पूर्वाभास का निरीक्षण मंडलायुक्त के साथ जिलाधिकारी द्वारा किया गया। गांव के आसपास के कटान , अंत्येष्ठि स्थल,घाट एवं अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ण जानकारी ली तथा ग्राम वासियों से संवाद कर बाढ़ के दौरान सुरक्षा के उपायों और शासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में बताया।

 

तत्पश्चात अहिरौली दान एपी तटबंध 0.4 किलोमीटर का निरीक्षण किया एवं अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड तथा अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

तत्पश्चात तहसील तमकुही राज के ग्राम जंगलीपट्टी में बाढ़ के दृष्टिगत बाढ़ राहत शिविर चौपाल का आयोजन में सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को तथा मनरेगा की मजदूरी का भुगतान एवम पेयजल की सुविधा , हैंडपंप लगवाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

मंडलायुक्त ने समस्त ग्राम वासियों से यह अपील किया कि इस वृक्षारोपण महाअभियान में अपनी भागीदारी जोर शोर से सुनिश्चित करें एवं इस महा अभियान को सफल बनाएं। मंडलायुक्त ने कहा ग्राम के प्रत्येक वासी अपने घर के आगे एक वृक्ष लगाकर इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं।

 

ग्राम सभा में आयोजित चौपाल के दौरान ग्राम प्रधान पिपराघाट चयन पट्टी, जंगलीपट्टी ,अहिरौली ने बारी-बारी से अपनी ग्राम की समस्याएं मंडलायुक्त के समक्ष रखी तथा प्रत्येक साल बाढ़ से होने वाली फसल क्षति के बारे में बताया

 

तथा ग्राम सभा में पशु चिकित्सालय एवम बैंकिंग सुविधाओं की मांग की जिस पर मंडलायुक्त ने उच्च अधिकारियों को प्रपोजल बनाकर लाने हेतु निर्देशित किया तथा ग्रामसभा की बातों को शासन तक रखने हेतु आश्वासन भी दिया । 

 मुख्य विकास अधिकारी ने बाढ़ के समय राहत शिविर, राशन किट एवं आपदा मित्र के बारे में ग्राम वासियों को बताया। चौपाल के अंत में मंडलायुक्त , जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी का पूरे ग्रामवासियो की तरफ से ग्राम प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

तत्पश्चात ग्राम पंचायत कुड़वा उर्फ दिलीपनगर छत्रपति शिवाजी स्टेडियम का लोकार्पण किया एवं एकीकृत ठोस प्रबंधन केंद्र व अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तत्पश्चात तहसील कसया सभागार कक्ष में वृक्षारोपण महाअभियान के दृष्टिगत सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा ने जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी के साथ किया ।

 

समीक्षा के दौरान 2023 वृक्षारोपण लक्ष्य के गड्ढा खुदान की प्रगति, विभिन्न विभागों के द्वारा ढलान की प्रगति, नाविको की व्यवस्था, नंदन वन,ग्राम वन, आयुष वन के स्थापना , मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण,जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती,

 

जियो टैगिंग वृक्षारोपण के प्रगति, की जानकारी ली। उन्होंने 38 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पाने के लिए सभी विभाग अध्यक्षों को पौध उठान से लेकर वृक्षारोपण तक टीम भावना के साथ काम करने हेतु तथा निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण करने हेतु दिए आवश्यक निर्देश दिए।

इसके बाद गुरु द्रोणाचार्य पुस्तकालय कसया चक निरीक्षण भी किया एवं पुस्तकों के संबंध में विभागाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश भी दिए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel